India News : सेविल सेवा में आने के बाद भी बहुत सारे लोग अपने अंदर के कलाकार को मरने नहीं देते। ऐसे ही जिंदादिल 750 अधिकारियों का जुटान पटना में हुआ है। आज से तीन मार्च तक यह अधिकारी अपनी कलाकारी का जलवा दिखाएंगे। कार्यक्रम शुरू हो गया है।
Cultural Diversity : कलाकारी की प्रतियोगिता में जौहर दिखाएंगे, तीन मार्च तक आयोजन
सिविल सेवा के अधिकारी केवल प्रशासन में ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी अपनी अपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात से आए सिविल सेवा के अधिकारियों ने जिस तरह से अपनी पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुतियों से मंच पर जादू बिखेरा, उसने यह साबित कर दिया। बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तहत और केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के मार्गदर्शन में ‘अखिल भारतीय अर्धसैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ के भव्य उद्घाटन पर यह नजारा दिखा।
India News : तीन मार्च तक ऊर्जा स्टेडियम में चलेगी देशभर के अफसरों की प्रतियोगिता
तीन मार्च तक चलने वाला यह कार्यक्रम पटना के उर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम का आरंभ बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने किया। उन्होंने आयोजन के सभी प्रमुख व्यक्तित्वों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत मौजूद थे। इनके अलावा कला-संस्कृति और युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार, वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर को और भी गौरवमयी बना दिया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया और अपनी सांस्कृतिक धरोहरों का प्रदर्शन किया। मंच पर एक के बाद एक टीमों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। भुवनेश्वर, छत्तीसगढ़, सेंट्रल सेक्रेटेरियट, और दिल्ली एनसीआर की टीमों ने अपनी-अपनी झाँकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Civil Services के अधिकारियों को बताई गई छठ की आस्था और खूबसूरती
6:30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें दीप प्रज्ज्वलन के बाद पुस्तक विमोचन हुआ और विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार साझा किए। प्रत्यय अमृत ने अपने संबोधन में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से यहाँ आए प्रतिभागी बिहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में उगते और डूबते सूरज दोनों को अर्घ्य दिया जाता है, और जब आप लोग अपने घर लौटेंगे तो आपके पास बिहार की खूबसूरत यादें होंगी, और आप बिहार के ब्रांड एंबेसडर बनकर इस राज्य की छवि को देश भर में फैलाएंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने भी सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उनके जोश और तैयारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि आप सभी इस प्रतियोगिता में पूरे मन से भाग लें, और बिहार सरकार की तरफ से आप सभी का हार्दिक स्वागत किया।