Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के जीते विधायक तो कुछ हद तक निश्चिंत हैं, बाकी जिन सीटों पर महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था- वहां कांग्रेस सक्रिय है। इसी सक्रियता को एकीकृत रूप से समझने और प्रत्याशी की पहुंच में रहने के लिए कांग्रेस ने QR कोड से आवेदन मांगे हैं।
Bihar Election 2025 : कांग्रेस का टिकट पाने के लिए स्कैन करना होगा QR Code
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं। इस चुनाव में उतरने के लिए सबसे ज्यादा सक्रियता कांग्रेस में दिख रही है। जब से नए अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु आए हैं, तब से विशेष तौर पर यह दिख रहा है। बदलेगा क्या, यह तो चुनाव परिणाम आने पर दिखेगा लेकिन कोशिश साफ दिख रही है। इस बार कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के लिए पैरवी तो बाद में लगाते रहेंगे, पहले एक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा। उन्हें ही उम्मीदवार माना जाएगा, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके लिए बाकायदा एक QR कोड जारी किया गया है।
Congress Party : पहले जानिए, आवेदन के समय क्या मांगी जाएगी जानकारी
बिहार कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन का जो क्यूआर कोड जारी किया गया, उसके पोस्टर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा प्रमुखता से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की तस्वीर है। ऊपर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के अलावा मदन झा और शकील अहमद खान की तस्वीरें हैं। यह तो रही क्यूआर कोड पोस्टर लांचिंग की बात।
अब जानना चाहिए कि इसमें आवेदन के लिए आपके नाम, जिला, विधानसभा सीट के साथ मोबाइल नंबर, पूरा पता पहले रखना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार आवेदक को यह भी देना होगा- हर घर झंडा अभियान में संख्या (प्रमाण के लिए अभियान की 5 फोटो का कोलाज पीडीएफ फाइल बनाकर), जन आक्रोश मीटिंग की संख्या (प्रमाण के लिए मीटिंग की 5 फोटो का कोलाज पीडीएफ फाइल बनाकर), सामुदायिक मीटिंग्स की संख्या (प्रमाण के लिए सामुदायिक मीटिंग्स की 5 फोटो का कोलाज पीडीएफ फाइल बनाकर), फेसबुक फॉलोअर की संख्या, फेसबुक पेज का लिंक, इंस्टाग्राम फॉोअर की संख्या, इंस्टाग्राम का लिंक और आवेदक का बायोडाटा।