Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले कैप्टन पर निलंबन की गाज गिरी है। राज्य सरकार ने कैप्टन को सस्पेंड कर दिया है।
Nitish Kumar : सीएम के हेलीकॉप्टर का कैप्टन निलंबित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले कप्तान को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। बिहार सरकार ने विमान चालक सह उत्तरदाई प्रबंधक, वायुयान संगठन के पद पर तैनात कैप्टन विवेक परिमल को निलंबित किया है। उनपर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। निलंबन से जुड़ी करवाई वायुयान संगठन निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से की गई है। इससे जुड़ा संकल्प जारी कर दिया गया है।
Bihar News Today : प्रगति यात्रा में थी कैप्टन की ड्यूटी
प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले कैप्टन पर सरकार ने यह बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने विमान चालक सह उत्तरदायी प्रबंधक, वायुयान संगठन के पद पर तैनात कैप्टन विवेक परिमल को संस्पेंड कर दिया है।कैप्टेन विवेक परिमल पर आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बीच वे लगातार सेवा से अनुपस्थित रहे। हेलिपैड की अनापत्ति, को-ऑर्डिनेट, फोटो तथा वीडियो हेलिकॉप्टर संचालक को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी का भी इन्होंने निर्वहन नहीं किया। इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता माना गया है।