BPSC Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा अगस्त में ली जाएगी और आवेदन फॉर्म 02 जून से भरा जाएगा। जानिए, पूरा विवरण।
Bihar News : बीपीएससी एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का शिड्यूल देखें
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2025 का शिड्यूल जारी कर दिया है। एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना (BPSC 71th Notification) में बताया गया है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्तियां होंगी। खास बात यह है कि यह परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव केपहले लेकर उसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा। मतलब, चुनाव की अधिसूचना के फेर में फंसने से इस परीक्षा को बचा लिया जाएगा।
BPSC 71th Notification : 02 जून से आवेदन शुरू होगा, 30 जून है अंतिम तिथि
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 71th Notification 2024 pdf download) के लिए आवेदन 02 जून से ऑनलाइन करना है। जून की अंतिम तारीख तक ही आवेदन करने का विकल्प रहेगा। इसकी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि 30 अगस्त 2025 रखी गई है, ताकि यह बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के पहले हो जाए। इस लिंक पर क्लिक कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। 30 मई को शाम 5:11 पर खबर प्रकाशित किए जाने तक अधिसूचना का विवरण बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया था।
BPSC 71th Exam Date : 30 अगस्त को इन पदों के लिए होगी प्राथमिक परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग की यह प्राथमिक परीक्षा 30 अगस्त को ली जाएगी। इसमें कुल पदों की 1250 के लिए परीक्षा होगी। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के 502, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459, वरीय उप समाहर्ता के 100, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के 79, राजस्व पदाधिकारी के 45, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के 22, ईख पदाधिकारी के 17, प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 13, श्रम अधीक्षक के 10 और अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक के 03 पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। वेतनमान Level-7 से Level-9 है और योग्यता स्नातक।
यह भी पढ़ें-