Train Accident Today : सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी। अब तक 10 लाशें से निकल चुकी हैं।
किशनगंज के समीप बड़ा हादसा
बिहार के किशनगंज में रेल हादसा हुआ है। सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा बिहार और बंगाल सीमा पर हुआ है। कटिहार रेल मंडल के निज बाड़ी रंगापानी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में 10 लोगों की मौत और 60 के घायल होने की खबर है। रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर मौतों की पुष्टि की जा रही है।
मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मारी है। इस टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई डब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। क्षतिग्रस्त बोगियों में दबकर मौतों की खबर के बाद जांच शुरू हुई तो सामने आया कि मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ने के बाद अनदेखी करते हुए आगे कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए इस हादसे के बाद रेलवे की रेस्क्यू टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद इस रूट पर रेलवे परिचालन फिलहाल ठप है।
अचानक लगा तेज झटका, मची भगदड़
यात्रियों का कहना है कि वे लोग ट्रेन में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक तेज झटका लगा। जब तक कुछ समझ पाते ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग चीखने- चिल्लाने लगे। जब बाहर निकाल कर देखा तो तीन बोगियां क्षतिग्रस्त होकर बेपटरी हो गई थी।
Train Diverted : देखें, किन ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा
कटिहार मंडल के रंगापाणी स्टेशन और चटेर हाल्ट के मध्य सियालदह जा रही गाड़ी सं. 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के मध्य टक्कर हो जाने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से निम्नानुसार किया जा रहा है –
न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
- दिनांक 17.06.24 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुल चुकी 19602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
- दिनांक 16.06.24 को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- दिनांक 16.06.24 को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- दिनांक 16.06.24 को अगरतला से खुल चुकी 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल
अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
- दिनांक 16.06.24 को सियालदह से खुल चुकी 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस
- दिनांक 14.06.24 को नागरकोविल से खुल चुकी 06105 नागरकोविल-डिब्रूगढ़ स्पेशल
- दिनांक 16.06.24 को नई दिल्ली से खुल चुकी 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- दिनांक 16.06.24 को नई दिल्ली से खुल चुकी 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- दिनांक 17.06.24 को हावड़ा से खुल चुकी 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
- दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
- दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस
- दिनांक 17.06.24 को गुवाहाटी से खुल चुकी 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
- दिनांक 17.06.24 को गुवाहाटी से खुल चुकी 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- दिनांक 17.06.24 को कामाख्या से खुल चुकी 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
Railway Helpline Numbers भी देखें यहां
गुवाहाटी स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर
03612731621
03612731622
03612731623
लंबडिंग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
कटिहार स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर
9002041952
9771441956
न्यू जलपाईगुड़ी में हेल्पलाइन नंबर
+916287801758
हावड़ा जंक्शन पर हेल्पलाइन नंबर
03326413660
03326402242
03326402243