Bihar Teacher News : सरकारी स्कूल में घुसकर आठ शिक्षकों को पीटा; तीन टीचर ने मिलकर एक छात्र को धुना

रिपब्लिकन न्यूज़, जमुई

by Shishir
0 comments

Bihar Teacher News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मातहत चलने वाले सरकारी विद्यालयों से दो तरह की खबरें बुधवार को सामने आईं। सरकारी स्कूल में घुसकर आठ शिक्षकों को पीटा तो तीन टीचर ने मिलकर एक छात्र को धुना

पिटे हुए शिक्षक जमुई जिला मुख्यालय में डीएम अभिलाषा शर्मा को घटना की जानकारी देने पहुंचे। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News : जमुई के स्कूल में दबंगों ने शिक्षकों को दौड़ाकर पीटा

झारखंड की सीमा से सटे बिहार के जमुई जिले के सरकारी विद्यालय में दबंगों ने मंगलवार की शाम आठ शिक्षकों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया। जंगल से सटे सुदूर सिमुलतला थाना क्षेत्र के हाई स्कूल बसतपुर लाहाबान में घटना के बाद इलाके में तनाव है। घायल शिक्षकों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया और बुधवार को जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा से मिलने पहुंचे। सिमुलतला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय भी है।

इस घटना के बाद सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक भी सहमे हुए हैं। शिक्षकों संजीव कुमार सिंह, सचिन कुमार, प्रहलाद कुमार, दिवाकर प्रसाद, सुरेश कुमार, हाशिम अंसारी, राजीव रंजन और शिक्षा सेवक विनोद रजक ने बताया कि विद्यालय बंद करते समय कुछ युवक आए और बातों-बातों पर जमकर पिटाई कर दी। कुछ घंटे बाद जमुई पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि मामला संज्ञान में आया है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Viral Video की जानकारी पर स्कूल में छात्र की पिटाई

विद्यालयों में मीडिया के प्रवेश पर सरकार ने रोक लगा दी है और इधर बच्चे ही अब स्कूल में वीडियो बनाने लगे हैं। जमुई के झाझा प्रखंड में ऐसी करतूत सामने आने के बाद एक छात्र की पिटाई से मामला गरमा गया है। मामला झाझा प्रखंड के प्लस टू महात्मा गांधी उच्च विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि बैजलपुरा गांव निवासी दसवीं के छात्र मो. आसिफ अंसारी ने स्कूल में वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद मासिक परीक्षा के दौरान एक शिक्षक, एक शिक्षिका और प्रिंसिपल ने छात्र पर गुस्सा उतारा। आरोप है कि मारपीट के दौरान इन्होंने छात्र को सीढ़ी से धकेल भी दिया।

छात्र का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कहा कि वीडियो बनाने पर अभिभावक को जानकारी दी जानी चाहिए थी, न कि सीधे छात्र की बेरहमी से पिटाई की जानी चाहिए थी। इधर विद्यालय के प्रिसिंपल ने बताया कि मोबाइल लेकर स्कूल आना वर्जित है और इसकी जानकारी के बावजूद आसिफ ने दो दिन पहले कक्षा में मोबाइल से विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसके शिक्षक-शिक्षिका ने डांट फटकार लगाई। शिक्षक संजीव उसका बाल पकड़कर ला रहे थे और इशरत मैडम ने डांट-फटकार लगाते हुए एक-दो थप्पड़ मारे हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ है। बेमतलब का आरोप लगाकर माहौल बनाया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on