Bihar News : गजब हो गया। खाकीधारी ही चोर बन बैठा। चोरी भी की तो थाने में ही। अब दरोगा की चोरी पकड़ी गई है।
Bihar Police : थाने में हुई चोरी, दरोगा समेत 4 गिरफ्तार
पुलिस थाने को सबसे महफूज मानते हैं तो यह खबर आपको सचेत करने वाली है। थाने में भी चोरी होती, यह अब पुख्ता हो गया है। थाने में चोरी किसी और ने नहीं, दरोगा और कुछ पुलिसकर्मियों ने ही की है। बेगूसराय के एक थाना से एक्सीडेंट के बाद जप्त किया गया कमांडर जीप को एक दरोगा ने गायब कर दिया। शक न हो, इसके लिए बाकायदा वहां खटारा जीप रखी। अब इस मामले में दरोगा, थाना के प्राइवेट ड्राइवर एवं दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Begusarai News : हादसे में पकड़ी गई जीप, दरोगा ने बदल दी जीप
7 फरवरी की सुबह मटिहानी- बेगूसराय सड़क पर बदलपुरा के समीप कमांडर जीप ने दो स्टूडेंट्स को कुचल दिया था। इनमें से एक छात्रा रामपुर बसावन निवासी बबलू ठाकुर की पुत्री सिम्मी कुमारी की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने कमांडर जीप BR9B-9787 को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच मटिहानी थाना में कार्यरत माला खाना प्रभारी सह पुअनि सुजीत कुमार का ट्रांसफर बेगूसराय हो गया।
15 फरवरी की रात में पुलिस पदाधिकारी सुजीत कुमार, मटिहानी निवासी कारी सिंह एवं भानु सिंह तथा मटिहानी थाना का प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर कैंपस में पहुंचा। वहां लगी अच्छी जीप को हटा दिया और उसके स्थान पर कबाड़ी से लाकर एक जर्जर कमांडर जीप लगा दी गई। उस खटारा जीप में भी गाड़ी का नंबर BR9B-9787 का बोर्ड लगा दिया गया।
Begusarai Police : सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, प्रभार देने के बहाने की चोरी
1 मार्च को लोगों ने जब बदली हुई जीप देखी तो हैरान रह गए। इस मामले में सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि थाना कांड संख्या-26/25 में कमांडर जप्त कर सीसीटीवी के सामने थाना परिसर में रखा गया था। इसी थाने में पहले कार्यरत SI सुजीत कुमार (वर्तमान में नगर थाना में कार्यरत) प्रभार देने के लिए 15 फरवरी को आए हुए थे।
मालखाना के प्रभारी वही थे। इसलिए प्रभार देने के लिए ही कैंप कर रहे थे। कुछ दिन पहले पता चला कि जब्त की गई कमांडर जीप को बदल दिया गया है। उसके जगह पर दूसरी गाड़ी लगाई गई है। संदेह होने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो स्पष्ट हुआ कि सुजीत कुमार तीन सहयोगी के साथ 15 फरवरी की रात करीब 11:45 बजे आया और थाना से धक्का देकर जीप बाहर लेकर चला गया।
उसकी जगह पर दूसरी कमांडर जीप लगा दी। इसके बाद SI सुजीत कुमार सहित उसके तीनों सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया। उसपर विभागीय कार्रवाई चलाई जाएगी। जांच-पड़ताल चल रही है, जेल भेजा जाएगा। जीप मालिक बागडोव निवासी रुपेश सिंह की भी इस मामले में संलिप्तता है। ड्यूटी पर तैनात कर्मी के अलावा सभी अन्य पहलुओं पर भी जांच चल रही है।