Bihar News में खबर Bihar Police से जुड़ी हुई। आईपीएस राकेश दुबे को निलंबन मुक्त कर दिया गया है।
सरकार ने जुलाई तक बढ़ाई थी निलंबन अवधि
राज्य सरकार ने CAT की सुनवाई की बाद आईपीएस राकेश दुबे को निलंबन मुक्त किया है। इस बाबत गृह विभाग से संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भोजपुर के एसपी रहने के दौरान उनपर बालू के अवैध खनन और बालू माफियाओ से साठगांठ रखने के आरोप लगे थे। राज्य सरकार की इस कार्रवाई को लेकर राकेश दुबे CAT में गए थे। CAT ने सुनवाई के बाद राकेश कुमार दुबे की निलंबन अवधि को बढ़ाने के गृह विभाग के आदेश को अनुचित माना था। इससे पहले गृह विभाग ने 12 जनवरी 2024 को राकेश कुमार दुबे के निलंबन अवधि को फिर 180 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया था। यह अवधि 10 जुलाई 2024 को समाप्त हो होनी थी। CAT ने अपने आदेश में इसे रद्द कर दिया था।
जांच में सहयोग करने का मिला है निर्देश
आईपीएस राकेश दुबे की निलंबन भले ही खत्म हो गई है, लेकिन उनके खिलाफ चल रही जांच जारी रहेगी। कैट के आदेश के बाद निलंबन समीक्षा समिति ने राकेश कुमार दुबे के निलंबन को समाप्त करने का निर्णय लिया है। लेकिन यह निर्देश भी दिया गया है की राकेश कुमार दुबे अपने खिलाफ चल रहे विभागीय एवं आपराधिक कार्यवाही की जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे। राकेश दुबे के खिलाफ संगीन मामलों में जांच चल रही है।