Bihar News : चेहरे पर दागी 20 गोलियों के पीछे ‘प्रेम’! पुलिस लाइन में सिपाही की हत्या की वजह क्या है, कॉल डिटेल्स से खुलेगा राज

रिपब्लिकन न्यूज़, बेतिया

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : पुलिस लाइन में एक कांस्टेबल को उसके ही साथी ने राइफल से 20 गोलियां दाग दी। चेहरे पर इतनी गोलियां मारी कि पहचान करना भी मुश्किल है। इस खूनी रंजिश की बड़ी वजह सामने आई है।

Bihar Crime : पुलिस लाइन में सिपाही को साथी ने गोलियों से किया छलनी

बिहार पुलिस महकमा हैरान है। पुलिस कांस्टेबल ने ही अपने साथी सिपाही को गोलियों से छलनी कर दिया। पुलिस लाइन के अंदर गोलियों की तड़तड़ाहट से हर कोई दहशतज़दा हो गया। कांस्टेबल ने साथी के चेहरे पर दर्जन भर गोलियां दाग दी। वारदात के बाद यह साफ हो गया कि हत्या के पीछे कोई ऐसी वजह है जिस कारण आरोपी कांस्टेबल काफी आक्रोशित था। तभी इतनी गोलियां मारी। अब वारदात के पीछे प्रेम कहानी का एंगल सामने आया है। बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात हुई वारदात के पीछे का राज खुलने लगा है।

Bettiah News : सर्वजीत ने इंसास रायफल से सोनू को भून डाला

बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार की रात करीब 11ः10 बजे एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर इंसास रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपनी सर्विस राइफल से उसने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। साथी जवान सोनू को छलनी कर दिया। आरोपी सर्वजीत और मारा गया जवान सोनू दोनों दोस्त थे। बैरक में मौजूद सिपाही ने बताया कि सोनू ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहा था। पेट्रोलिंग में जाना था।

इसी दौरान आरोपी सर्वजीत बैरक में पहुंचा और सोनू को टारगेट कर के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि सर्वजीत ने साथी सोनू को गोली मारी है।

Bihar Police : बेतिया पुलिस लाइन में खूनी खेल के पीछे प्रेम कहानी?

इस हत्याकांड के पीछे पर्सनल दुश्मनी की बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोलियों का शिकार बना सोनू आरोपी सर्वजीत की पत्नी से बात करता था। इसी को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में वारदात की वजह प्रेम कहानी ही मानी जा रही है। इस बीच वारदात के बाद सभी सिपाही बैरक छोड़कर बाहर निकल गए। जब बाकी जवान बैरक में वापस गए तो देखा कि सोनू मृत पड़ा हुआ है। उसके सीने और चेहरे पर गोलियां लगीं।

कुछ देर बाद सर्वजीत इंसास राइफल लेकर बैरक की छत पर चढ़ गया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत को पकड़ा गया। सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक सोनू भभुआ का रहने वाला है। जबकि आरोपी सिपाही सर्वजीत आरा का रहने वाला है।दोनों दोस्त थे। इससे पहले भी दोनों की एक ही थाने में पोस्टिंग भी थी। कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में ट्रांसफर हुआ था और एक ही यूनिट में तैनात थे।

You may also like

Leave a Comment