Bihar News : पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति का बिहार कनेक्शन, अलर्ट पर पुलिस, मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

रिपब्लिकन न्यूज, भागलपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से कथित संपर्कों और जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार की गई ज्योति का बिहार कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जांच में हुए खुलासे के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Jyoti Malhotra Youtuber : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बिहार कनेक्शन

हरियाणा के हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बिहार कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति का भागलपुर कनेक्शन सामने आते ही हड़कंप।मच गया है। जांच में इस खुलासे के बाद अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ाई गई है। ज्योति वर्ष 2023 में चार बार सुल्तानगंज आई थी और प्रसिद्ध अजगैवीनाथ धाम पहुंची थी। इस खबर के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।

Jyoti Malhotra case : भागलपुर में ज्योति का लिंक तलाश रही पुलिस

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति ने सुल्तानगंज में रुककर स्थानीय गतिविधियों पर नजर रखी थी। अधिकारियों का मानना है कि वह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से वहां आई थी। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन-किन स्थानों पर गई थी और किससे मिली थी। इसी मामले से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई तेलंगाना में भी हुई है। जहां हैदराबाद पुलिस और एटीएस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकियों का नाम जाहिद और जावेद बताया गया है जो पाकिस्तान से संचालित एक गिरोह के संपर्क में थे। पुलिस अब यूट्यूबर ज्योति के सोशल नेटवर्क, स्थानीय संपर्क और वित्तीय गतिविधियों की भी जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एजेंसियों ने कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

Bhagalpur News : सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए रहे कदम : डीएसपी

भागलपुर के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण ने बताया कि अजगैवीनाथ धाम में आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी के तहत पुलिस टीम ने मंदिर का जायजा लिया है। मंदिर में आने वाले भक्तों की पहचान सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कोशिश की जा रही है कि बीते वर्षों से ज्यादा सुरक्षा भक्तों को मुहैया कराई जाए। पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के मामले में कुछ बोलने से इनकार किया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on