Bihar Politics : बिहार के सियासी महकमे से जुड़ी तीन बड़ी खबर है। तेजस्वी यादव के राज भवन पहुंचने। राज्यपाल के राबड़ी आवास पहुंचने और सम्राट चौधरी के सीएम हाउस पहुंचने से जुड़ी खबर सामने आई है।
Bihar News : बिहार में राजनीतिक हलचल तेज
बिहार की राजनीति में बुधवार को कई बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली। सबसे पहले राजापाकर से कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास सीएम हाउस पहुंची तो हलचल तेज हो गई। इसके ठीक बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राज भवन पहुंच गए। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। इसके कुछ ही मिनट बाद राज्यपाल राबड़ी आवास के लिए निकल गए। अभी राज्यपाल राबड़ी आवास पहुंचे ही थे कि उधर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सीएम हाउस पहुंचने की खबर आई।
Bihar Political Crisis : तेजस्वी राजभवन, राज्यपाल पहुंचे राबड़ी आवास तो सम्राट सीएम हाउस
बुधवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज भवन पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव राज्यपाल को नए साल की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। इसके ठीक बाद राज्यपाल राज भवन से निकल गए और वह सीधे राबड़ी आवास पहुंचे। आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन है। राज्यपाल ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव को नए साल की बधाई दी और राबड़ी देवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं इन हलचलों के बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सीएम हाउस पहुंचने की खबर है। सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री आवास क्यों गए हैं, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है।
MLA Pratima Das : सीएम नीतीश से मिलने पहुंची कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास
बुधवार को विधायक प्रतिमा दास अचानक सीएम हाउस पहुंची। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान क्या बातें हुई यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। हालांकि उनका कहना है कि वह मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देने आई थी और आज के दिन को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक बार फिर टूट हो सकती है।