IPS Kamya Mishra का इस्तीफा जैसे ही Bihar Police Headquarters पहुंचा, तरह-तरह की बातें उठने लगीं। इस्तीफे की वजह तलाशी जा रही है। पढ़िए RepublicanNews.in Exclusive खबर- कहां जा रहीं काम्या मिश्रा?
Kamya Mishra IPS का इस्तीफा Bihar Police Headquarters पहुंचा
आईपीएस काम्या मिश्रा (IPS Kamya Mishra) का इस्तीफा पुलिस मुख्यालय पहुंच चुका है। लिहाजा अटकलें लगाई जा रहीं हैं। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर इस्तीफे की तमाम वजहें गिनाई जा रही हैं। कोई इसे बिहार पुलिस (Bihar Police) का अंदरूनी मामला बता रहा है तो किसी के आकलन में यह इस्तीफा राजनीतिक महत्वाकांक्षा से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया गया कि काम्या मिश्रा (Kamya Mishra IPS) ने सियासी अखाड़े में कूदने के लिए इस्तीफा दिया है। हालांकि रिपब्लिकन न्यूज के पास पुलिस हेडक्वार्टर से जुड़े सूत्रों ने अहम जानकारी शेयर की है।
बिजनेस और विरासत संभालने हिमाचल निकल रहीं काम्या मिश्रा
पुलिस मुख्यालय से जुड़े विश्वसनीय सूत्र ने काम्या मिश्रा के इस्तीफे को बेहद निजी बताते हुए उनके राजनीति में एंट्री के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। सूत्र ने रिपब्लिकन न्यूज़ को बताया कि काम्या मिश्रा ने इस्तीफे का कारण निजी बताया है। दरअसल, काम्या मिश्रा अब बिहार से बाहर जा रही हैं। अब उनका ठिकाना हिमाचल प्रदेश होगा। काम्या मिश्रा अपने परिवार की एकलौती बेटी हैं। काम्या मिश्रा के पिता (Kamya Mishra Father) बड़े कारोबारी हैं। ऐसे में उनकी विरासत और बिजनेस को संभालने की जिम्मेदारी काम्या मिश्रा पर है। लिहाजा आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर काम्या हिमाचल जा रही हैं। हालांकि काम्या मिश्रा ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।
Darbhanga से Muzaffarpur में पति के पास पहुंचीं काम्या
दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के इस्तीफे की खबर सोमवार को सामने आई। हालांकि उन्होंने मुख्यालय को इस्तीफा कब भेजा, यह साफ नहीं है। इस बीच सोमवार की देर शाम काम्या दरभंगा से मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी हैं। मुजफ्फरपुर में वह अपने पति आईपीएस अवधेश सरोज दीक्षित (Kamya Mishra IPS Husband) के पास पहुंची हैं। यहां भी उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। ऐसे में मीडिया के पास इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है। काम्या मिश्रा के इस्तीफे को लेकर उनके पति आईपीएस अवधेश सरोज दीक्षित (Avdhesh Saroj IPS / Awadhesh Saroj IPS) ने भी कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।
1 comment
[…] हेडक्वार्टर के सूत्रों से यह बताया कि काम्या मिश्रा अपने पिता की विरासत और ब…। क्योंकि वह घर की इकलौती बेटी हैं। […]