Bihar News : कांग्रेस में जाकर भी कांग्रेसी नहीं बन सके निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को ऐसी गाड़ी मिली है, जिसपर रॉकेट लॉन्चर का भी वार बेकार जाएगा। पप्पू यादव लगातार जान की धमकी मिलने की जानकारी दे रहे थे।
Pappu Yadav : लॉरेंस बिश्नोई से धमकी का लगा चुके आरोप
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या और सलमान खान (Salman Khan) को धमकाने के कारण सुर्खियों में आए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पर जान की धमकी देने का आरोप लगाने वाले बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) अब बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र (land cruiser) से चलेंगे। हरियाणा नंबर की यह गाड़ी पूर्णिया (Purnea Bihar) पहुंच गई है। कांग्रेस (Congress Party) में जाकर भी कांग्रेसी नहीं बन सके निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा के लिए यह गाड़ी सरकार ने नहीं उपलब्ध कराई है। उनके एक दोस्त ने उनके लिए यह बुलेट प्रूफ कार (Bullet Proof Car) भेजी है।
Bihar Police : लगातार धमकियों की जानकारी पुलिस के पास दर्ज करा रहे पप्पू यादव
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव लगातार बिहार पुलिस को लिखित शिकायतें दे रहे हैं कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। पुलिस पड़ताल भी कर रही और धमकी देने वालों तक पहुंच भी रही। अबतक कोई बहुत संवेदनशील बात नजर नहीं आयी है, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई को 24 घंटे के अंदर ठंडा करने की बात कहने के बाद सुर्खियों में आए पप्पू यादव उसके बाद से लगातार खुद ही धमकी मिलने की जानकारी दे रहे हैं। सरकारी सुरक्षा के अलावा अब पप्पू यादव के लिए यह कार पूर्णिया स्थित उनके आवास पहुंच चुकी है।
हरियाणा से आई लैंड क्रूजर में बैठते हुए पप्पू यादव ने बताया कि “इस बुलेट प्रूफ कार पर रॉकेट लांचर का भी असर नहीं होगा। भले सरकार मेरी सुरक्षा पर ध्यान न दे, लेकिन मेरे दोस्त मेरी सुरक्षा के लिए खड़े हैं। जनता मेरे साथ है।” दरअसल, बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को सुरक्षा के नजरिए से सबसे विश्वसनीय माना जाता है। आम तौर पर इसकी क्षमता 500 राउंड गोलियां झेल जाने की है। बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाया गया है, जिससे धमाके का असर ज्यादा कम हो। टायर पर भी बुलेट का असर नहीं होता।