Bihar News में चर्चा Lok Sabha Election 2024 की। चौथे चरण की वोटिंग के दौरान बिहार की पांच सीटों पर मतदान जारी है। अब तक आंकड़ों में समस्तीपुर सबसे आगे, जबकि बेगूसराय सबसे पीछे है।
Samastipur सबसे आगे, Begusarai पिछड़ा
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है। अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का रुझान भी काफी अलग नजर आ रहा है। आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि मतदान का प्रतिशत कम हो सकता है। दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार वोटिंग के मामले में समस्तीपुर सबसे आगे है। जबकि बेगूसराय में सबसे कम मतदान हुआ है।
अबतक 34.44 प्रतिशत मतदान, दो वजह आई सामने
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक के मतदान का प्रतिशत जारी किया है। इसके अनुसार, सबसे अधिक समस्तीपुर में 36.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम बेगूसराय में 33.02 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दरभंगा में 33.13 प्रतिशत, मुंगेर में 35.02 प्रतिशत और उजियारपुर में 34.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। अबतक कुल 34.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान कम होने की वजह मौसम में बदलाव के साथ ही मतदाताओं में उत्साह की कमी हो सकती है।
Munger में बूथ पर पथराव, 6 लोग जख्मी
मतदान के दौरान मुंगेर में एक बड़ी घटना हुई है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 145 एवं 146 पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। बताया जा रहा है कि एक जगह काफी संख्या में लोगों के जुटने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। लिहाजा लोग उग्र हो गए और बूथ पर पथराव करने लगे। इस घटना में 6 लोगों के चोटिल होने की खबर है। घटना के बाद बूथ पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।