Bihar News में खबर सरकारी School Teacher के प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई। पत्नी मायके गई और शिक्षक प्रेमिका के पास पहुंच गया। फिर हो गया बवाल।
पत्नी मायके में, पति प्रेमिका के पास
रक्षाबंधन में पत्नी मायके गई थी। शिक्षक पति घर पर अकेला था। मौके का फायदा उठाकर शिक्षक अपनी प्रेमिका से मिलने प्रेमिका के घर पहुंच गया। इस बीच ग्रामीणों ने शिक्षक और उसकी प्रेमिका का वीडियो बना लिया। फिर प्रेमिका से मिलने पहुंचे शिक्षक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। बवाल बढ़ता गया। लोग जुटते गए। ग्रामीणों ने शादीशुदा शिक्षक की शादी उसकी प्रेमिका से करवा दी। अब शिक्षक के परिवार वाले लड़की को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं। परिजनों का कहना है कि लड़का पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। ऐसे में उसकी दोबारा शादी किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं की जा सकती। मामला पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना इलाके से सामने आया है।
शिक्षक को ग्रामीणों ने दबोचा, 7 साल से प्रेम प्रसंग
परोरा पंचायत के वार्ड 12 निवासी बैद्यनाथ पासवान के पुत्र शेखर पासवान उर्फ राजेश कुमार की पत्नी रक्षाबंधन में अपने मायके गई हुई थी। इस बीच बुधवार की देर रात शिक्षक शेखर पासवान इसी गांव के आदिवासी टोला की रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। वह अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जाया करता था। इस बात को लेकर ग्रामीणों में बेहद गुस्सा था। बुधवार की देर रात जब शिक्षक शेखर पासवान प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को दबोच लिया। ग्रामीणों ने शिक्षक और उसकी प्रेमिका की शादी भगवान भोलेनाथ के मंदिर में करवा दी। शेखर पासवान उर्फ राजेश झुन्नी इस्तंबरार पंचायत के मध्य विद्यालय बेगमपुर खाता में कार्यरत है। उसके पिता बैद्यनाथ पासवान पीडीएस डीलर हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लड़की के साथ करीब 7 साल से उसका अफेयर चल रहा था। इस कारण ग्रामीण बेहद परेशान थे।
मुझे नहीं पता कि बेटे का अफेयर चल रहा है
घटना की जानकारी के बाद शिक्षक की मां बिंदु देवी ने कहा कि लड़की के परिवार वाले काफी साल पहले उनके यहां राशन लेने आते थे। लड़की और उसके परिवार वालों को पता था कि लड़का सरकारी शिक्षक है और पिता पीडीएस डीलर हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अफेयर की जानकारी उन्हें नहीं थी। मां का कहना है कि उनका बेटा पहले से शादीशुदा है। दो बच्चे भी हैं। ऐसे में लड़की को स्वीकार करना संभव नहीं है। इस घटना को लेकर अब पुलिस मामले को सुलझाने में जुड़ गई है।