Bihar News : रिश्वत लेते दबोचा गया बिहार पुलिस का ASI, निगरानी की कार्रवाई, 50 हजार में हुई थी डील

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
1 comment

Bihar News : रिश्वतखोरों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है। एक केस से नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड करने वाले ASI को निगरानी ने दबोचा है।

Bihar Police : पटना में रिश्वत लेते सहायक अवर निरीक्षक गिरफ्तार

बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मियों को दबोचने के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को पटना में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी की विशेष टीम ने पटना के शास्त्री नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। एक केस से नाम हटाने के लिए सहायक अवर निरीक्षक परिवादानी से 50 हजार की मांग कर रहा था। निगरानी की ट्रैप में सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

Vigilance Raid Bihar : केस से नाम हटाने के लिए मांगा था 50 हजार

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने बुधवार को निगरानी थाना कांड संख्या 30/25 में शास्त्री नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। ASI अजीत कुमार सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटना के महुआ बाग स्थित शिव मंदिर के समीप से दबोचा गया है। इस मामले में परिवादिनी नूरजहां ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने निगरानी को जानकारी दी थी कि सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह द्वारा शास्त्री नगर थानाY कांड संख्या 195/22 में उनके पुत्र का नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

Patna News : महुआ बाग इलाके से निगरानी ने ASI को दबोचा

महिला की शिकायत का सत्यापन के दौरान निगरानी ने उसे सही पाया। रिश्वत मांगने का प्रमाण मिलने के बाद निगरानी थाना कांड संख्या 30/25 के अनुसंधानकर्ता निगरानी डीएसपी पवन कुमार 1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जाल बिछाया। आरोपी सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को 50 हजार रुपए लेते हुए महुआ बाग इलाके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद निगरानी ने आरोपी सहायक निरीक्षक को विशेष न्यायालय निगरानी में उपस्थित किया गया है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on