Bihar Police : बिहार पुलिस की गाड़ी में डांस, थाने की जीप अब रील बनाने के लिए ही बची? बेगूसराय का वीडियो वायरल

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Republican Desk
0 comments

Bihar Police अपनी अदाओं को लेकर चर्चा में है। Begusarai के एक थाने का वीडियो वायरल हुआ है। थाने की गाड़ी का इस्तेमाल अब डांस करने के लिए हो रहा है।

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर

Bihar Police का बन रहा मजाक, फिर वायरल हुआ वीडियो

बिहार पुलिस अब अपराधियों के पीछे नहीं भागती। अपराधियों को नहीं खदेड़ नहीं पाती। अपराधी कांड करके निकल जाते हैं और बिहार पुलिस तफ्तीश के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के दावे करती है। ऐसा हो भी क्यों ना। जब पेट्रोलिंग के लिए थाने को दी जाने वाले गाड़ी का इस्तेमाल रील बनाने के लिए किया जाने लगे तो पुलिस का मजाक बनना भी लाजमी है। बेगूसराय से सामने आए एक वीडियो ने बिहार पुलिस का कुछ ऐसा ही मजाक बनाया है। बिहार पुलिस की गाड़ी पर पटना में केक काटा जाता है तो कहीं बिहार पुलिस की गाड़ी के आगे डांस कर बिहार पुलिस का मखौल उड़ाया जाता है। लेकिन जब थाने के ड्राइवर ही गाड़ी का इस्तेमाल रील बनाने के लिए करने लगे तो फिर आम लोगों की बात ही क्या करें। बेगूसराय के बखरी अनुमंडल से सामने आए एक वीडियो ने पुलिस की कारगुजारी की कलई खोल कर रख दी है। बखरी के परिहारा थाना की गाड़ी के साथ रील बनाकर खुद को फेमस करने की कोशिश में लगा शख्स बखरी थाने का ड्राइवर है। परिहार थाने की गाड़ी लेकर वह फिल्मों धुनों पर डांस कर रहा है।

बेगूसराय पुलिस : अपराधियों को खदेड़ने के बजाए कर रहे डांस

वायरल वीडियो में बखरी के परिहारा थाना की गाड़ी लेकर रील बनाने वाले इस शख्स का सोशल मीडिया पर नाम स्वागत सिंह है। वह फिल्मी धुनों पर थाने की गाड़ी लेकर डांस कर रहा है। आम जनों की सुरक्षा के लिए पुलिस को मुहैया का कराई गई गाड़ी रील बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। बेगूसराय पुलिस के लिए यह बेहद शर्मनाक है कि एक तरफ जहां क्राइम अनकंट्रोल है। वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय पुलिस की गाड़ी अपराधियों को खदेड़ने के बजाए रील बनाने में इस्तेमाल की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि रील बनाने के लिए बेगूसराय पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल करने की अनुमति आखिर कैसे दे दी जा सकती है? आखिर कैसे परिहारा थाने की गाड़ी फिल्मी धुनों पर डांस करने के लिए मुहैया करा दी जाती है? गाड़ी पर लेकर रील बनाने वाला शख्स आखिर कौन है? इन तमाम सवालों के बीच एक सवाल यह भी है कि खुद का मखौल बनता देखने के बाद भी बेगूसराय पुलिस चुपचाप सोई क्यों है?

Watch Video

गाड़ी परिहारा थाने की है, ड्राइवर बखरी थाने का है : SHO

इस पूरे मामले में हमने परिहारा थाना के थानाध्यक्ष से भी बातचीत की। परिहारा थानाध्यक्ष ने बताया कि वह अपने काम से गाड़ी लेकर रिफाइनरी गए थे। परिहारा थाने का ड्राइवर भी गाड़ी के साथ था। परिहारा थाने के ड्राइवर को फाइल लेकर थाना प्रभारी ने अपने पास बुलाया। इसी बीच बखरी थाना के ड्राइवर ने परिहारा थाने की गाड़ी के साथ रील बनाया और उसे वायरल कर दिया। हालांकि जब हमने परिहारा थानाध्यक्ष से इस रील पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। अब देखना यह है कि बेगूसराय पुलिस की गाड़ी के साथ डांस करने वाले बखरी थाने के ड्राइवर को सजा दी जाती है या फिर इसे एक मजाक बता कर फाइल क्लोज कर दिया जाता है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on