Bihar Police : बिहार पुलिस की कांस्टेबल का रोमांटिक अंदाज, आजकल रातभर नींद आती नहीं…

रिपब्लिकन न्यूज, वैशाली

by Jyoti
1 comment

Bihar Police की महिला कांस्टेबल का रोमांटिक अंदाज पुलिस महकमा भी सिर पीट लेगा। लॉ एंड ऑर्डर संभालने के बजाए मोहतरमा रील बनाकर वायरल हो रहीं हैं।

महिला कांस्टेबल अंतिमा कुमारी का वीडियो वायरल (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Police के कारनामे से किरकिरी

बदन पर खाकी वर्दी। सिर पर खाकी टोपी। पुलिस की गाड़ी में ठाठ से बैठना। जनता की सुरक्षा के लिए सरकार से वेतन लेना और काम रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना। कुछ इसी तरीके में काम कर रही है बिहार पुलिस। एक के बाद एक बिहार पुलिस की महिला कर्मियों का वीडियो सामने आ रहा है। कुछ दिन पहले भोजपुर जिले से एक महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ था। भोजपुर के एसपी कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल ने एसपी दफ्तर से ही रील बनाकर वायरल कर दिया। अब एक और महिला कांस्टेबल वायरल हो रहीं हैं। दर्द भरे गानों से लेकर, रोमांटिक गीतों तक पर इनके वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। यह मामला वैशाली जिले से सामने आया है।

Vaishali Police की कांस्टेबल हुई Viral

हाजीपुर में डायल 112 की पुलिस वाहन पर तैनात एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिला सीपाही ने वर्दी पहनकर एक दो नहीं बल्कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। महिला सिपाही का नाम अंतिमा कुमारी है। वह जंदाहा थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस गाड़ी पर तैनात है। महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद वैशाली पुलिस की किरकिरी हो रही है।

Watch Video

सरकारी गाड़ी में…अरमा था हमको जिसका, वो गुल खिला नहीं

महिला सिपाही ने वर्दी में रील बनाकर कई वीडियो अपलोड किए हैं। वीडियो में कांस्टेबल जिन गानों पर एक्टिंग करतीं दिख रहीं हैं उनमें अरमा था हमको जिसका, वो गुल खिला नहीं, नशीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं। आज कल रात भर नींद आती नहीं, एक पल के लिए याद जाती नहीं। इसके अलावा कई फिल्म डॉयलॉग पर भी डायल 112 के सरकारी गाड़ी पर सवार होकर ऑन ड्युटी वीडियो शूट करतीं दिख रहीं हैं।

Bihar Police Headquarters का सख्त आदेश

पुलिस हेडक्वार्टर ने 15 मई 2023 को राज्य के सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को निर्देश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर वर्दी, हथियार, गोला बारूद, के साथ खुफिया जगह पर रील बना रहे हैं। यह न केवल नियम का उल्लंघन है, बल्कि यह उनकी कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि उन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुख्यालय के सख्त आदेश के बावजूद बिहार पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।

Watch Video

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on