Bihar News : भोजपुरी अश्लील गानों पर बिहार पुलिस का ठुमका, ASI और चालक सस्पेंड, ERSS पटना अटैच

रिपब्लिकन न्यूज, सिवान

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बार बालाओं के साथ बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर का ठुमका वायरल हुआ है। इस बीच एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

Bihar Police : अश्लील गानों पर ठुमके लगाते दिखे पुलिसकर्मी, निलंबित

बिहार पुलिस के मुखिया विनय कुमार की सख्ती के बावजूद पुलिसकर्मी अपना चाल और चरित्र बदलने को तैयार नहीं हैं। यही वजह है कि पुलिस मुख्यालय ने एक तरफ जहां अश्लील गानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी ही अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे हैं। बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर को वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बड़ी बात यह है कि दोनों को सख्त कार्रवाई करते हुए ERSS पटना अटैच किया गया है। यह मामला सिवान से सामने आया है।

Siwan News : डायल 112 के ASI और ड्राइवर का है वीडियो

सिवान के जीरादेई थाना के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दो पुलिसकर्मी बार वालों के साथ अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे हैं। जीरादेई थाना के डायल 112 पर तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार और चालक रूपेश कुमार सिंह कमर में पिस्टल लगाकर स्टेज के समीप अश्लील डांस का मजा ले रहे हैं। ये दोनों पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ डांस करते और वीडियो बनाते भी नजर आए। यह वीडियो 8 मई को पचरुखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का है। रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Bihar Crime News : एसपी ने किया निलंबित, ड्राइवर ERSS पटना अटैच

वीडियो वायरल होने के बाद सिवान के एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस संबंध में सिवान पुलिस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुलिस की वर्दी में शादी समारोह में शामिल होकर नर्तकी के साथ डांस करते दो लोगों का वीडियो वायरल हुआ। एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 द्वारा वीडियो की जांच एवं सत्यापन किया गया। जांच के क्रम में दोनों व्यक्तियों की पहचान जीरादेई थाना के डायल 112 में प्रतिनयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार एवं चालक रूपेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। इन दोनों को कार्य में लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। चालक रूपेश कुमार सिंह को ERSS पटना भेज दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on