Bihar News : लड़की ने ही रची दोस्त के बलात्कार की साजिश, भाई ने किया घिनौना काम, वीडियो वायरल, हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, मोतिहारी

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में ऐसी खबर जिसने दोस्ती के रिश्ते को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। अपनी फ्रेंड के घर एक बर्थडे पार्टी में गई छात्रा से रेप की घटना हुई है।

भाई-बहन को तलाश रही पुलिस (फोटो : सोशल मीडिया)

दोस्ती कलंकित : कोल्ड ड्रिंक में नशा और…

उसकी दोस्त ने उसे अपने जन्मदिन पर बुलाया था। सहेली का जन्मदिन था तो उसने हामी भर दी। परिवार वालों ने भी सहेली के जन्मदिन पर जाने से नहीं रोका। इस बीच बर्थडे पार्टी के दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया गया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही छात्रा बेहोश हो गई। तब सहेली ही उसे अपने कमरे में लेकर गई। नशे की हालत में सहेली के भाई ने छात्रा के साथ रेप किया। उसने इसका वीडियो भी शूट किया। अब वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

सहेली व उसके बड़े भाई ने रची साजिश, पार्टी में रेप

मोतिहारी के तुरकौलिया थाना इलाके में एक वीडियो वायरल होने से सनसनी मच गई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। हालांकि आरोपित भाई और बहन फरार हो गए हैं। पुलिस अधिक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा (उम्र करीब 16 वर्ष) अपनी सहेली के जन्मदिन में उसके घर गई थी। सहेली के बड़े भाई की गंदी नजर उस छात्रा पर थी। जन्मदिन की पार्टी के दौरान ही छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसे बेहोश किया गया और फिर उसका रेप किया गया।

Watch Video

घटना के 5 दिन बाद पिता के पास पहुंचा वीडियो

इस घटना को छात्रा ने चुपचाप सहन कर लिया। क्योंकि उसे धमकी दी गई थी कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। लेकिन इसी बीच पांच दिन बाद छात्रा के पिता के मोबाइल पर अश्लील वीडियो पहुंचा। वीडियो देख परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला थाने की एसएचओ कृतिका कुमारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तालाश की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on