Bihar News में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से सामने आई है, जहां एक सावन सोमवारी पर जुटे भक्तों की भीड़ में मची भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई है।
Bihar Stampede : जहानाबाद में भगदड़ से सात की मौत
सावन सोमवार (Sawan 2024) को महादेव पर जल अर्पण के लिए जहानाबाद के वाणावार सिद्धेश्वर धाम (Vanavar Shiv Mandir Sideshwar Dham) पहुंचे भक्तों की भीड़ में आगे बढ़ने की आपाधापी ने कई की जान ले ली। आगे बढ़ने की होड़ में कुछ लोग धक्कामुक्की से गिर गए और उसके बाद कहासुनी होते-होते भगदड़ (Bihar Stampede) मच गई। इस भगदड़ में पुलिस ने अबतक सात शव बरामद कर लिए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद (Jehanabad Stampede) सदर अस्पताल लाया जा चुका है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। घटना मखदुमपुर प्रखंड के वाणावार सिद्धेश्वर धाम में हुई। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल (Bihar Police) की तैनाती कर दी गई है।
Sawan 2024 के दौरान बिहार का सबसे बड़ा हादसा कैसे हुआ, लोगों ने बताया
सावन के दौरान बिहार के कई जिलों में भारी भीड़ उमड़ती है। बिहार के भागलपुर स्थित अजगैबीनाथ गंगा घाट सुल्तानगंज से तो लाखों भक्त रोज जल लेकर बाबा धाम देवघर के लिए रवाना होते हैं, लेकिन वहां पुलिस-प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के कारण सबकुछ सामान्य ढंग से चल रहा है। दूसरी तरफ जिलों के अंदर ख्यातिनाम शिव धामों में उतनी चुस्त व्यवस्था नहीं है। इसका प्रमाण जहानाबाद में सामने आया, जब सावन सोमवारी पर महादेव को जलाभिषेक करने जा रही भक्तों की भीड़ में आगे बढ़ने की आपाधापी के कारण भगदड़ मच गई। भक्तों की भीड़ में हादसे के बीच से निकले लोगों ने बताया कि आगे बढ़ने की आपाधापी में पहले एक-दो लोग गिर गए। इसके बाद उनके साथ रहे लोगों में बहसाबहसी हुई और फिर हाथ खींचने-धकेलने में कुछ और लोग गिर गए। दूर रहे लोगों को सिर्फ हंगामे का पता चला और फिर कुछ ही पलों में भागमभाग मच गई। इसी में भगदड़ के कारण यह मौतें हुईं।
1 comment
[…] बिहार में बड़ा हादसा, 7 की मौत… क्लिक कर पढ़ें […]