Bihar Police में Vaishali SP Hari Kishore Rai चर्चा में हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन का डंडा चल पड़ा है।
Vaishali SP Hari Kishore Rai के एक्शन से हड़कंप
बिहार पुलिस में एक्शन का हथौड़ा चलाकर आईपीएस हरी किशोर राय चर्चा में आ गए हैं। पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई का डंडा चल रहा है। हाजीपुर के सदर थाना अध्यक्ष को वैशाली एसपी हरी किशोर राय ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही, काजीपुर थाना क्षेत्र में बगैर आदेश चेकिंग करने वाले चार पुलिसकर्मियों पर एक्शन हुआ है। इनमें से तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के लिए विशेष शाखा को चिट्ठी लिखी गई है। एसपी की कार्रवाई से वैशाली के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Hajipur के सदर थाना प्रभारी सस्पेंड, क्राइम कंट्रोल में रहे फेल
वैशाली के सदर थाना इलाके में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से एसपी हरी किशोर राय बेहद नाराज थे। सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार को अपने इलाके में क्राइम कंट्रोल के हिदायत दी जा रही थी। इसके बावजूद अपराधियों का हौसला बुलंद था। लिहाजा एसपी ने बुधवार को थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया। उन पर आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफलता और कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने का आरोप है। अरविंद कुमार को सदर थाना अध्यक्ष पदभार से निलंबित किया गया है। अब पुलिस निरीक्षक रविकांत पाठक को सदर थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
बिना वर्दी व बगैर आदेश कर रहे थे वाहन चेकिंग, 4 पुलिसकर्मियों पर एक्शन
एसपी हरि किशोर राय ने सदर थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई की ठीक बाद काजीपुर थाना इलाके में संदिग्ध रूप से वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। दरअसल, 15 अक्टूबर की रात पुलिस लाइन, हाजीपुर में कार्यरत राज किशोर कुमार, कविंद्र कुमार, अखिलेश कुमार मांझी एवं विशेष शाखा पटना द्वारा हाजीपुर में कार्यरत आकाश कुमार पर गंभीर आरोप लगे थे। इन चारों पर काजीपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध रूप से बिना वर्दी के एवं बिना किसी वरीय अधिकारी के आदेश के वाहन चेकिंग करने का आरोप था। जांच में सभी पुलिसकर्मियों के संदिग्ध आचरण एवं अनुशासनहीनता की बात का प्रमाण मिला। लिहाजा एसपी ने इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जबकि आकाश कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष शाखा पटना को चिट्ठी लिखी गई है।