Bihar Police में एसपी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। शराब बरामदगी के बाद उसे बेचने या पीने वाले 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं।
Vaishali News : SP हरी किशोर राय ने खुद की रेड, 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया था। लेकिन यही टास्क फोर्स बरामद शराब को बेचने और पीने के धंधे में जुट गया। इसकी जानकारी जब जिले के पुलिस कप्तान को हुई तो फिर ऐसी कार्रवाई की गई जिस ने पुलिस महकमें में खलबली मचा दी है। वैशाली के एसपी हरि किशोर राय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एंटी लिकर टास्क फोर्स के एक ASI समेत 7 पुलिस कर्मियों को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना पर एसपी हरी किशोर राय ने स्पेशल टीम के साथ खुद टास्क फोर्स के आवासन स्थल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शराब बरामद हुई। लिहाजा एसपी का बड़ा एक्शन सामने आया है।
Vaishali Police : शराब बेचने व पीने के लिए करते थे स्टॉक
सोमवार को वैशाली पुलिस महकमें में उस वक्त खलबली मच गई जब जिले के पुलिस कप्तान हरी किशोर राय खुद छापेमारी करने निकल गए। दरअसल, एसपी को सूचना मिली थी कि एंटी लिकर टास्क फोर्स 3 में शामिल पुलिसकर्मी छापेमारी में बराबद शराब को पीने और बेचने के लिए अपने पास रख लेते हैं। एसपी को जानकारी मिली थी कि महुआ थाना अंतर्गत ALTF 3 की टीम ने छापेमारी के बाद शराब का स्टॉक किया है। लिहाजा एसपी ने महुआ थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर ALTF 3 के आवासन स्थल पर छापेमारी की। इस रेड में 32 लीटर देसी शराब और पातेपुर थाना क्षेत्र से जप्त विदेशी शराब की खेप में से एक बोतल अंग्रेजी शराब का भी बरामद किया गया।
Hajipur : महुआ थाने में FIR, इन पुलिसकर्मियों की हुई गिरफ्तारी
छापेमारी में शराब बरामद होने के बाद इस मामले में महुआ थाने में एक कांड दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कांड में ASI निसार अहमद, मुकेश कुमार, प्रिया रानी, महेश राय, रामप्रवेश सिंह, मंतोष कुमार और रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।