Bihar News : शराब कारोबारी के साथ दरोगा की फोटो वायरल हुई थी। दारोगा ने बेटे की रिंग सेरेमनी में दारू माफिया को गेस्ट बना लिया। एसपी ने दरोगा को लाइन अटैच कर दिया है।
Bihar Police : डीजीपी का आदेश नहीं माना, शराब माफिया से दोस्ती निभाई, सस्पेंड
शराब कारोबारियों से मोहब्बत करने वाले खाकीधारियों के लिए यह कार्रवाई एक चेतावनी है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा था कि क्रिमिनल्स के साथ दोस्ती नहीं रखें। अब जब एक शराब माफिया के साथ दरोगा ने मोहब्बत की मशाल जलाई तो एसपी ने एक्शन का मिसाल कायम कर दिया। बेटे की रिंग सेरेमनी में शराब माफिया को बुलाना और उसका सत्कार करने वाले वाले दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। समस्तीपुर के एसपी आईपीएस अशोक मिश्रा ने एक्शन का डंडा चलाया है।
Samastipur News : रिंग सेरेमनी की तस्वीर वायरल, दरोगा सस्पेंड
कुछ दिन पहले समस्तीपुर के उजियारपुर थाने में पोस्टेड दरोगा संजय कुमार की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में दरोगा संजय कुमार शराब कारोबारी मंजय राय के साथ नजर आ रहा था। यह तस्वीर दरोगा संजय कुमार के बेटे के रिंग सेरेमनी की थी। तस्वीर वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा को जांच के आदेश दिए थे। डीएसपी की जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ। इसके बाद एसपी अशोक मिश्रा ने शराब माफिया से दोस्ती रखने वाले दरोगा संजय कुमार को निलंबित कर दिया है।
IPS Ashok Mishra : समस्तीपुर से गया पहुंच गई दोस्ती, एसपी अशोक मिश्रा ने नाप दिया
डीएसपी की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि यह तस्वीर समस्तीपुर नहीं, बल्कि गया जिले की है। गया में पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार के बेटे की रिंग सेरेमनी हुई थी। कुछ दिन पहले संपन्न हुए इस रिंग सेरेमनी में शराब कारोबारी मंजय लाल को दरोगा ने आमंत्रित किया था। इसी दौरान स्टेज पर यह तस्वीर ली गई थी। वायरल तस्वीर में मंच पर दरोगा के अलावा उसका पुत्र, होने वाली बहू तथा शराब माफिया मंजय लाल दिख रहा है। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि इस जांच में मामला सही मिला। ऐसे में शराब माफिया से साथ सांठगांठ रखने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें समस्तीपुर पुलिस केंद्र अटैच किया गया है