Bihar News : एक गाड़ी पर दो राज्यों का रजिस्ट्रेशन नंबर! नीतीश कुमार सरकार के अफसर की कार चर्चा में

रिपब्लिकन न्यूज़, सहरसा

by Shishir
3 comments

Bihar News : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गाड़ियों के पारंपरिक नंबर प्लेट की जगह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाना जरूरी है। यह हर गाड़ी में नहीं हो सका है। लेकिन, बिहार सरकार के एक अफसर की गाड़ी पर बिहार के साथ यूपी का भी नंबर देख लोग चौंक रहे हैं।

सहरसा के अधिकारी की यह गाड़ी निजी बताई जा रही, लेकिन यह तस्वीर और वीडियो के रूप में वायरल है। फोटो-RepublicanNews.in

Vehicle Registration : प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी में ‘खेल’

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) के निर्देश पर अब कोई नई गाड़ी बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के शोरूम से नहीं निकल सकती। पुरानी गाड़ियों में भी यही नंबर प्लेट लगवाने का निर्देश है। इसे लेकर सख्ती नहीं हो रही है। इस बीच एक अजूबा सामने आया है। बिहार सरकार के एक अधिकारी की गाड़ी की तस्वीर वायरल हो रही है। इसकी खासियत है कि इसमें एक ही गाड़ी पर उत्तर प्रदेश और बिहार का नंबर है।आगे बिहार और पीछे यूपी का। एक गाड़ी पर दो नंबर प्लेट का यह चमत्कार सहरसा में हुआ है। सौर बाजार की प्रखंड विकास पदाधिकारी की निजी कार इस तरह उनके कार्यालय पहुंच गई, तब यह वायरल हो गया।

Sour Bazad BDO Saharsa : यूपी से आई, बिहार में बदला नंबर… मगर अधूरा

यह बिहार के बाढ़ प्रभावित जिले सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड की बीडीओ नेहा कुमारी की पर्सनल कार है, जिसपर दो तरह का नंबर प्लेट लगा है। गाड़ी के आगे में बिहार के BR सीरीज तो पीछे की तरफ उत्तर प्रदेश के UP सीरीज का नंबर प्लेट लगा है। बाढ़ के कारण जिले में अफरातफरी मची है और अधिकारियों को आपाधापी में कहीं भी अचानक जाना पड़ रहा है। इसी क्रम में जब उत्तर प्रदेश में निबंधित इस गाड़ी का बिहार में रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर हुआ तो नंबर प्लेट बदले जाते समय ही ड्राइवर को अचानक बुला लिया गया। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि इसपर यूपी का नंबर था, जिसे बिहार का कराया गया। जिला परिवहन कार्यालय में पीछे वाला नंबर प्लेट खुलने में बहुत समय लग रहा था और कहीं जरूरी काम से निकलना पड़ा, इसलिए आधा काम करवा कर निकलना पड़ा।

HSRP Number Plate को लगाना और खोलना, दोनों मुश्किल

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सामान्य पारंपरिक नंबर प्लेट की तरह नट-बोल्ट पर नहीं कसा जाता है, बल्कि एक ऑटो लॉक नट के इस्तेमाल से यह इस तरह बंद होता है कि उसे कोई खोल नहीं सके। ऐसे नंबर प्लेट को खोलने के लिए उस नट को काटना पड़ता है और वह भी बंफर खोलकर। बगैर बंफर खोले इसे तोड़ना बहुत मुश्किल काम है। यह सुरक्षा के लिहाज से एचएसआरपी की खूबी है, ताकि कोई नकली नंबर प्लेट नहीं लगा सके।

You may also like

3 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on