Bihar News : देह का धंधा अब किसी खास जगह पर बंधा हुआ नहीं है। यह कहीं भी होता दिख रहा है। नेशनल हाइवे पर बने वातानुकूलित रेस्टोरेंट में भी ऐसे ग्राहक पहुंच रहे हैं और जिस्म का सौदा हो रहा है। ताजा मामला औरंगाबाद का है।
Hotel on NH 139 : वेज-नॉनवेज खाने के साथ जिस्मफरोशी भी
सारण-सीवान में ऐसे कई केस सामने आ चुके थे। अब बारी औरंगाबाद की है। यहां इंडियन वेज और नॉन वेज के साथ चाइनीज़ नाश्ता-खाना का इंतजाम बताते हुए बोर्ड लगाकर वातानुकूलित रेस्टोरेंट (AC Restaurant) में ग्राहकों को बुलाकर जिस्मफरोशी का मौका दिया जा रहा था। देव रेसीडेंसी एंड फैमिली एसी रेस्टोरेंट औरंगाबाद जिले में औरंगाबाद-पटना नेशनल हाइवे 139 पर चित्रगोपी मोड़ के पास है, जहां यह धंधा चल रहा था। जब ऐसी सूचना मिली तो पुलिस (Bihar Police) को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन जांच करने पहुंची टीम हैरान रह गई।
दो लड़कियां (Sex worker arrested) और उनसे सौदा कर चुके दो ग्राहक सामने पकड़े गए। पुलिस इन्हें मेडिकल जांच के लिए लेकर निकली तो एक ग्राहक भाग निकलने में कामयाब रहा। मतलब, अब दो लड़कियों के साथ एक ग्राहक तो पुलिस के कब्जे में है ही, रेस्टोरेंट संचालक जयपाल यादव भी पुलिस गिरफ्त में है। देव रेसीडेंसी एंड फैमिली एसी रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।
Bihar Police : रेस्टोरेंट के अंदर आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया
औरगंबाद जिले का यह इलाका जम्होर थाना के अंदर है। थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चित्रगोपी मोड़ स्थित रेस्टोरेंट पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस टीम पहुंची थी। मौके पर दो ग्राहकों के साथ दो बालिग लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। इनके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं। देह व्यापार का प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने इस रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। दोनों ग्राहकों और दोनों लड़कियों का औरंगाबाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच होना था, लेकिन एक युवक चकमा देकर भाग गया। पुलिस दोनों लड़कियों का न्यायालय में बयान दर्ज कराएगी।
फरार युवक सहित दोनों ग्राहकों की पहचान पुलिस के पास मौजूद
पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत जम्होर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की है। रेस्टोरेंट में देह के धंधे का लाभ लेने पहुंचे दोनों ग्राहकों की पुलिस पहचान कर चुकी है। पुलिस को चकमा देने वाले ग्राहक की पहचान दाउदनगर थाना के करमाही निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। उसके भागने के मामले में उसपर एक और केस दर्ज किया गया है। दूसरा ग्राहक औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का निवासी अंकित कुमार है। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक जयपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है।