1.7K
Bihar Police से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय ने एक साथ 644 दारोगा का तबादला कर दिया है।
Bihar Police में बड़ा Transfer Posting
बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ 644 दरोगा का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सेवा अवधि से रिटायरमेंट के करीब पहुंचे 644 दारोगा को उनके गृह जिला या गृह जिले के आसपास पोस्टिंग दी है। बिहार पुलिस अधिनियम की धारा 10 के प्रावधानों के अनुसार गठित स्थानांतरण समिति ने डीआईजी एवं आईजी की अनुशंसा पर यह फैसला लिया है।