IAS Officer : बिहार में ट्रेनी आईएएस की तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्ची की जान ली, पटना जाते समय हुआ हादसा

रिपब्लिकन न्यूज़, छपरा

by Republican Desk
0 comments

IAS Officer : शनिवार को महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की बर्खास्तगी का आदेश आया और इधर बिहार में एक ट्रेनी आईएएस खबरों में आ गई हैं। ट्रेनी आईएएस की तेज रफ्तार कार से एक बच्ची की मौत हो गई है।

सीवान जिला प्रशासन की इसी गाड़ी में बैठी थीं ट्रेनी आईएएस अधिकारी, जिससे सारण में हादसा हुआ। फोटो- RepublicanNews.in

Road Accident : सारण में सरकारी गाड़ी से हादसा, बच्ची की मौत

भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रोबेशनरी ऑफिसर (Trainee IAS Officer) नेहा कुमारी शनिवार की रात अचानक पटना स्थित सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्यालय तक चर्चा में आ गईं। सीवान में पदस्थापित ट्रेनी आईएएस नेहा कुमारी को सारण में थाने के अंदर बैठना पड़ गया। उनकी तेज रफ्तार सरकारी गाड़ी से कुचल कर छह साल की एक बच्ची की मौत के बाद यह परिस्थिति सामने आई।

Bihar News : तेज टक्कर से हवा में उड़ गई बच्ची, गिरने के बाद नहीं उठी

सीवान जिला प्रशासन लिखी गाड़ी से ट्रेनी आईएएस नेहा कुमारी को लेकर पटना जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने मासूम बच्ची को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वह हवा में उड़ती हुई 500 मीटर दूर जा गिरी। सड़क हादसे में मृत बच्ची के परिजनों ने कहा कि जिला प्रशासन सीवान लिखी गाड़ी में 2022 बैच की ट्रेनी आईएएस नेहा कुमारी बैठी थीं, जबकि सरकारी ड्राइवर गाड़ी तेज रफ्तार में उड़ा रहा था। छपरा के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामू टोला गांव के पास यह हादसा हुआ। मृत बच्ची डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव निवासी निरंजन राय की बेटी निकिता कुमारी थी। वह अपनी ननिहाल अवतार नगर के संठा गांव आई हुई थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को छेककर रोक लिया। बाद में अवतार नगर थाना की पुलिस आई तो प्रशिक्षु आईएएस नेहा कुमारी को उनकी गाड़ी के साथ थाने लेकर चली गई। इधर इस घटना से ग्रामीण गुस्से में नजर आए, हालांकि पुलिस ने ज्यादा हंगामा नहीं होने दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on