Bihar News : कब्र से निकाली गई महिला की लाश, कोर्ट के आदेश पर बिहार में कार्रवाई, वजह हैरान करने वाला है

रिपब्लिकन न्यूज, बेतिया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर एक ऐसे केस की जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। कब्र खोदकर महिला की लाश निकाली गई है।

कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकाली गई महिला की लाश (फोटो : RepublicanNews.in)

कोर्ट के आदेश पर निकाला गया शव

बिहार के बेतिया में कब्र में दफनाई गई विवाहिता की लाश पुलिस ने पांच दिन बाद कब्र खोदकर निकाली है। कब्र खोदकर शव निकालने की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। यह सनसनीखेज मामला साठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव का है। कब्र खोदकर निकाली गई मृतका वृंदावन गांव निवासी शेख रियाल की पत्नी शाहाना खातून है। शाहाना के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप है।

तुम्हारी बुआ की हत्या कर दी गई है…

थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना के कोईरगावा गांव निवासी शमशाद आलम ने दहेज के लिए बुआ की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि बुआ की शादी 10 वर्ष पहले वृंदावन निवासी शेख रियाल से हुई थी। शादी के बाद से ही मेरे फूफा शेख रियाल, बुआ के ससुर सदरे आलम, सास नटई खातून, देवर शेख कमल, शेख जमाल आदि परिवार वालों ने 5 लाख रुपए की मांग करते थे। जब पांच लाख नहीं दिया गया तो मेरी बुआ की हत्या कर दी गई। भतीजे ने पुलिस को बताया है कि 30 अगस्त को मेरे मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारी बुआ की हत्या कर दी गई है। उसके बदन पर मारपीट के निशान थे। हत्या करने के बाद साजिश के तहत उसके शव को गायब कर दिया गया।

Watch Video

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठेगा पर्दा

अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कब्र खोदकर पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव निकालने के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, दरोगा जैसल कुमार, अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, नसीम अहमद इकबाल खान अमरजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। मजिस्ट्रेट के रूप मे तैनात लौरिया अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में कब्र खोदकर शव को निकाला गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on