Bihar News : तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल से चल रहे अपने प्रेम प्रसंग का खुलासा करते हुए यह साफ कर दिया है कि वह पिछले 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
Tej Pratap Yadav : लालू के लाल तेज प्रताप का बड़ा खुलासा
लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर सबसे बड़ा खुलासा किया है। पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ कोर्ट में चल रहे तलाक के मुकदमे के बीच तेज प्रताप यादव का अपने निजी जिंदगी को लेकर यह सबसे बड़ा खुलासा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि वह पिछले 12 सालों से अनुष्का यादव को जानते हैं और प्यार करते हैं। पिछले 12 साल से दोनों रिलेशनशिप में रह रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह भी लिखा है कि यह बात लंबे समय से मैं लोगों से कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं।
Anushka Yadav : 12 साल से अनुष्का के साथ तेज प्रताप का रिलेशनशिप
शनिवार की शाम तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही है उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।
Aishwarya Rai : 2018 में ऐश्वर्या के साथ हुई थी शादी
तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी। नीतीश कुमार भी इस शादी में गए थे। हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और अंत में तलाक का मामला कोर्ट तक पहुंच गया। तेज प्रताप ने अचानक से पटना के फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए केस फाइल कर दिया था। तेज प्रताप और ऐश्वर्या दोनों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।
Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Love Story : तेज प्रताप ने पोस्ट को कर दिया डिलीट
सोशल मीडिया पर शाम करीब 5:45 बजे तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने निजी संबंधों को लेकर पोस्ट किया था। तस्वीर शेयर कर अपने लव स्टोरी की जानकारी दी, लेकिन मीडिया में खबर आते ही करीब 6:15 बजे तेज प्रताप ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह पोस्ट अब मौजूद नहीं है, लेकिन इससे जुड़ा स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तैर रहा है।