Bihar News : बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लग रहा है। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने उसे अकेले में बाथरूम चलने के लिए कहा। जब वह नहीं गई तो पढ़ाई का बहाना बनाकर उसे बेरहमी से पीटा गया। ग्रामीणों ने स्कूल में बवाल कर दिया है। शिक्षक मौके से फरार है।
Bihar School News : शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप, स्कूल में बवाल
यह हैरान करने वाली खबर है। इसलिए क्योंकि सरकारी स्कूलों में सुधार के तमाम दावों के बीच एक शर्मनाक घटना हुई है। एक शिक्षक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा है। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने उसे अकेले में बाथरूम चलने के लिए कहा था। जब वह नहीं गई तो पढ़ाई का बहाना बनाकर उसकी पिटाई की गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। अभिभावकों ने स्कूल में बवाल मचा दिया है। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। वहीं शिक्षक फरार हो चुका है। हालांकि इस मामले में आरोपी शिक्षक का पक्ष सामने नहीं आया है। यह घटना छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़खा में हुई में हुई है।
Bihar Teacher News : छात्रा की बात सुन भड़के ग्रामीण
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक मनोज राय ने अभद्र व्यवहार किया। मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक मनोज राय ने छात्रा को स्कूल के शौचालय में चलने के लिए कहा। जब छात्रा ने इसका विरोध करते हुए इनकार किया, तो शिक्षक ने उसे पढ़ाई नहीं करने का बहाना बनाकर बुरी तरह पीट दिया। घटना से डरी-सहमी छात्रा ने घर जाकर पूरी बात अपने परिवार को बताई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग स्कूल परिसर में इकट्ठा हो गए और शिक्षक मनोज राय की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, इस बीच आरोपी शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार हो गया।
Saran News : स्कूल में हालात बेकाबू, पुलिस ने संभाला मोर्चा
शिक्षक के फरार होने की खबर मिलते ही लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे स्कूल नहीं चलने देंगे। उन्होंने स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी भी दी है। सूचना मिलते ही गड़खा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास कर रही है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि केवल समझाने से बात नहीं बनेगी, जब तक मनोज राय की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे स्कूल में ताला बंद रखेंगे।
Chapra News : गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम स्कूल नहीं चलने देंगे
छात्रा ने मीडिया के सामने रोते हुए कहा, “सर ने मुझसे टॉयलेट चलने को कहा। जब मैंने मना किया तो बोले तुम पढ़ाई नहीं करती हो और मुझे मारने लगे। मुझे बहुत डर लगा।” छात्रा के पिता ने कहा कि “हम अपनी बेटी को पढ़ने भेजते हैं, यह नहीं कि कोई मास्टर उसे गलत निगाह से देखे। जब मेरी बेटी ने मुझे बताया तो हमारे होश उड़ गए। ऐसे मास्टर को जेल भेजा जाना चाहिए। जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, हम स्कूल नहीं चलने देंगे।” फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।