Train Status : पटना होकर दिल्ली आने-जाने के लिए इस ट्रेन में तुरंत लीजिए टिकट, रेलवे की विशेष ट्रेनों में यह अलग

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
0 comments

Train Status : दीपावली-छठ पर बिहार आने वालों की मारामारी मची है। ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है। दिल्ली में तो दलाल 10-15 हजार में थर्ड एसी का टिकट बेच रहे हैं। ऐसे में पटना होकर दिल्ली आने-जाने के लिए इस ट्रेन में टिकट लेना अच्छा रहेगा।

Bihar News Train Status

Diwali 2024 – Chhath Puja 2024 : यह विशेष ट्रेन सचमुच खास

दीपावली (Diwali 2024) और छठ (Chhath Puja) के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के रास्ते दिल्ली से जयनगर एवं भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही उधना-जयनगर एवं पुणे-दानापुर के मध्य एक-एक फेरे अनारक्षित स्पेशल का भी परिचालन किया जा रहा है। पटना पहुंचना, मतलब बिहार में कहीं भी जाना आसान। इस लिहाज से पटना को दो खास ट्रेनें मिल गई हैं, जिनमें टिकट लेकर आप आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।

Special Train Reservation : स्पेशल ट्रेन का रूट-टाइम देख लें टिकट

गाड़ी संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल- डीडीयू, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते दिल्ली और जयनगर के मध्य गाड़ी संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे । गाड़ी सं. 04034 दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल दिल्ली से 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04033 जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 01, 04 एवं 07 नवम्बर, 2024 को जयनगर से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 03.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल- डीडीयू, पटना, किउल, जमालपुर के रास्ते नई दिल्ली और भागलपुर के मध्य गाड़ी संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 15 कोच होंगे । गाड़ी सं. 04036 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04035 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को भागलपुर से 13.00 बजे खुलकर 18.35 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

      गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल- डीडीयू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते उधना से जयनगर तथा वापसी में जयनगर से उज्जैन के मध्य गाड़ी संख्या 09039/09094 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 07 कोच होंगे जो सभी अनारक्षित कोच के रूप में प्रयोग किया जायेगा । गाड़ी सं. 09039 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल उधना से 28 अक्टूबर, 2024 सोमवार को 10.15 बजे खुलकर मंगलवार को 23.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 07.00 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 09040 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल 30 अक्टूबर, 2024 बुधवार को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर 17.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

        गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल- जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू के रास्ते पुणे और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । गाड़ी सं. 01419 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर, 2024 सोमवार को 10.50 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 01420 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 29 अक्टूबर, 2024 को दानापुर से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.55 बजे पुणे पहुंचेगी।

          You may also like

          Leave a Comment

          Editors' Picks

          Latest Posts

          © All Rights Reserved.

          Follow us on