Bihar Police की महिला कांस्टेबल पर एक्शन हुआ है। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ की खबर पर एसपी ने कार्रवाई का हंटर चलाया है।
SP ने चलाया कार्रवाई का हंटर
पुलिस की वर्दी में रील बनाने वाली महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। ‘रिपब्लिकन न्यूज़’ की खबर पर एक्शन लेते हुए पुलिस कप्तान ने सरकारी गाड़ी और सरकारी वर्दी का मजाक बनाने वाली महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई का हंटर चलाया है। वैशाली एसपी हरि किशोर राय ने खबर पर संज्ञान लेते हुए जंदाहा थाना के डायल 112 में पदस्थापित महिला कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया दिया है।
कांस्टेबल का रोमांटिक अंदाज, आजकल रातभर नींद आती नहीं…
Bihar Police की कांस्टेबल सस्पेंड
बदन पर खाकी वर्दी और सिर पर सरकारी टोपी लगाकर सरकारी गाड़ी में रील बनाना महिला कांस्टेबल को महंगा पड़ गया। ‘रिपब्लिकन न्यूज’ की खबर बिहार पुलिस की कांस्टेबल का रोमांटिक अंदाज, आजकल रातभर नींद आती नहीं… पर एक्शन लेते हुए एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। हाजीपुर में डायल 112 की पुलिस वाहन पर तैनात महिला सिपाही अंतिमा कुमारी पर गाज गिरी है। वह जंदाहा थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस गाड़ी पर तैनात है। महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद वैशाली पुलिस की किरकिरी हो रही थी।