Bihar News : एसपी ने 3 थानेदारों को किया सस्पेंड, गांजा बेचने व शराब माफिया से डील में गिरी गाज

रिपब्लिकन न्यूज, गोपालगंज

by Jyoti
0 comments

Bihar News में Bihar Police सुर्खियों में है। गांजा तस्करी करने व शराब माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में तीन थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

तीन थाना प्रभारी को एसपी अवधेश दीक्षित ने किया निलंबित (फोटो : RepublicanNews.in)

किसी ने बेच दिया गांजा तो कोई शराब माफिया से कर रहा डील

बिहार पुलिस में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। एक साथ तीन थानेदारों को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई एसपी ने की है। थानेदारों पर गांजा बेचने से लेकर शराब माफियाओं से सांठगांठ रखने तक के आरोप हैं। छापेमारी के दौरान बरामद गांजा को माफिया के हाथों बेच दिया गया। वहीं शराब माफिया को थानेदार ही पनाह दे रहे थे। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार दोषी थाना प्रभारी नाप दिए गए हैं। यह बड़ी कार्रवाई गोपालगंज जिले में हुई है।

ये 3 थाना प्रभारी हुए सस्पेंड

शराब माफियाओं से साठगांठ रखने और गांजा की बरामद होने पर उसे बेच दिए जाने के मामले में गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने तीन थानों के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। इनमें जादोपुर, विशंभरपुर और कुचायकोट के थानाध्यक्ष शामिल हैं। तीनों थानेदारों पर अलग अलग आरोप लगे हैं।

Watch Video

जादोपुर थानाध्यक्ष : बरामद गांजा को ही बेच दिया

जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने कुरियर कंपनी के नाम पर चलने वाली एक वाहन से 250 किलो गांजा जब्त किया था। गांजा को जब्त करने के बाद 70 किलो ही दिखाया गया। बाकी गांजा को जादोपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक तस्कर के हाथों बेच दिया गया था। गांजा की बरामदगी होने पर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बकायदा प्रेस कान्फ्रेस भी किया था।

विशंभरपुर थानाध्यक्ष : एसपी की जांच में मिले थे सबूत

विशंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर शराब माफिया से संपर्क रखने का आरोप है। पिछले कुछ दिनों से एसपी लगातार थाने के कार्यकलाप की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। उन्होंने हाल ही में थाने में पहुंच कर जांच भी की थी। इस दौरान थाना प्रभारी और शराब माफियाओं के बीच सांठगांठ के साक्ष्य मिले थे। शराब तस्करों से संपर्क रखने के आरोप में इन्हें निलंबित किया गया है।

Watch Video

कुचायकोट थानाध्यक्ष : शराब माफियाओं से डील

कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार पर भी शराब तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगा है। कुचायकोट थाना उत्तर प्रदेश और बिहार बॉर्डर से जुड़ता है। इसी थाने के अंतर्गत बलथरी चेकपोस्ट भी है। कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कुचायकोट थानाध्यक्ष और शराब तस्करों के बीच डील की जानकारी अधिकारियों के पास पहुंच रही थी। एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि हम ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रहें हैं। किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on