Bihar News में कुख्यात अपराधी सरोज राय के एनकाउंटर से जुड़ी खबर। हरियाणा में पुलिस मुठभेड़ में सरोज की मौत हो गई है।
Bihar Police : हरियाणा में ज्वाइंट ऑपरेशन, कुख्यात सरोज राय ढेर
डीजीपी आलोक राज की पुलिस लंबे समय से कुख्यात अपराधी सरोज राय की तलाश में थी। उसके पीछे स्पेशल टास्क फोर्स की टीम लगातार लगी हुई थी। इसी बीच हरियाणा में उसके सही लोकेशन की खबर एसटीएफ को मिल गई। बिहार एसटीएफ ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान मानेसर में सरोज राय और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। आखिरकार आम लोगों के लिए खौफ बन चुका सरोज एनकाउंटर में मार गिराया गया।
Saroj Rai Encounter : मानेसर में मारा गया 2 लाख का इनामी सरोज
बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और हरियाणा पुलिस ने साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। बिहार के सीतामढ़ी जिले से संबंध रखने वाले कुख्यात अपराधी को मार गिराया गया है। एनकाउंटर में मारे गए अपराधी का नाम सरोज राय है। STF बिहार और हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के मानेसर में सरोज राय को मार गिराया है। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक कांड दर्ज थे। पुलिस की ओर से अपराधी सरोज राय पर 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इस एनकाउंटर में STF का भी एक जवान घायल हुआ है।
Haryana Police : बिहार STF की सूचना पर कार्रवाई
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम, वरुण दहिया इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया- “28 और 29 नवंबर की मध्यरात्रि को, हमें बिहार एसटीएफ से सूचना मिली कि सरोज राय नाम का एक गैंगस्टर है। उसने कई हत्याएं और जबरन वसूली की है। बिहार पुलिस ने उसपर 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। जानकारी मिलने के बाद गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच टीम ने ये इनपुट जेनरेट किया।”