Bihar News : सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच देह व्यापार का खेल; विवाह भवन के कमरे में घुसते ही दंग रह गई पुलिस

रिपब्लिकन न्यूज़, छपरा

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : सावन के पावन महीने में इस तरह का ऐसा खेल दिखेगा, यह पुलिस टीम ने भी नहीं सोचा था। विवाह भवन के कमरे में घुसते ही जो दिखा, पुलिस दंग रह गई। मीडिया को बताने में भी पुलिस को संभलकर बात कहनी पड़ी।

सारण का जनता बाजार थाना अचानक सुर्खियों में आया। फोटो- RepublicanNews.in

Hotel in Chhapra : विवाह भवन के रेस्तरां में चल रहा था बड़ा खेल

सावन (Sawan 2024) के पावन महीने में श्रद्धालुओं के रहने, खाने-पीने को लेकर बिहार में हर जगह विशेष व्यवस्था दिखती है। ज्यादातर होटलों में नॉन वेज खाना तक नहीं मिल रहा है। कई रेस्तरां लहसुन-प्याज तक नहीं खिला रहे हैं। ऐसे में एक प्रसिद्ध मंदिर के पास स्थित विवाह भवन के अंदर चल रहे रेस्तरां में देह का धंधा ऐसे शबाब पर होगा, पुलिस (Bihar Police) भी प्राथमिक सूचना को लेकर इतनी गंभीर नहीं थी। लेकिन, जब सारण (Saran Bihar) जिला मुख्यालय छपरा (Chhapra Bihar) के जनता बाजार में विवाह भवन के सामंता रेस्तरां में पुलिस टीम दाखिल हुई तो नौ युवक-युवतियों की अवस्था और हरकत देखकर दंग रह गई।

Call Girl Bihar : बिहार में कॉल गर्ल का धंधा इतना भी प्रचलित नहीं

बिहार के बड़े शहरों में भी कॉल गर्ल का धंधा इतना प्रचलित नहीं है कि छोटी-सी सूचना पर पुलिस को ऐसा खेल दिख जाए। सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया है कि छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के श्री ढोढनाथ मंदिर के पास विवाह भवन और रेस्तरां में जब ऐसी सूचना मिली तो पहले यकीन कर पाना मुश्किल हुआ, खासकर सावन को देखते हुए। लेकिन, जब जनता बाजार थाना की टीम एसडीपीओ (सदर- 2) के नेतृत्व में वहां पहुंची तो एक दर्जन युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। अलग-अलग कमरों से तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा गया। शेष तीन को वेटिंग एरिया में रूम की प्रतीक्षा करते पाया गया। प्रतीक्षा करते इसलिए, क्योंकि इनके पास आपत्तिजनक सामान भी थे। पुलिस ने सभी को सेक्स रैकेट में शामिल बताया है। जनता बाजार थानाध्यक्ष निर्मला सुमन ने प्राथमिकी में विवाह भवन-सह-रेस्तरां संचालक को प्रथम दृष्ट्या सरगना बताया है।

Bihar Police के सामने पड़ते ही लड़कियों ने खोल दिया राज

युवतियों ने पुलिस को बताया कि होटल संचालक प्रलोभन देकर या प्रताड़ित करते हुए उनसे यह काम करा रहा था। इनके बयान के आधार पर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में होटल संचालक एवं अभियुक्तों के विरूद्ध जनता बाजार थाना में केस दर्ज किया। धारा-3/4/5/6 इमोरल ट्रैफिक और प्रिवेंशन एक्ट – 1956 के तहत सारण बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहई गांव के 22 वर्षीय चितरंजन कुमार, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीदपुर गांव के 23 वर्षीय विक्की कुमार और सीवान जिले के दरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ा गांव निवासी 24 वर्षीय राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार दिखाया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on