Bihar News : एक ही इलाके से तीन बच्चियों का अपहरण, पुलिस महकमे में खलबली, खुलासे से हड़कंप

रिपब्लिकन न्यूज, कैमूर

by Jyoti
0 comments

Bihar News में सामने आई यह खबर एक सबक है। एक ही इलाके से तीन बच्चियों के अपहरण की खबर ने पुलिस महकमे को बेचैन कर दिया।

लड़कियों का अपहरण करने वाला कबाड़ी कारोबारी गिरफ्तार (फोटो : RepublicanNews.in)

Kaimur News : तीन बच्चियों के अपहरण ने उड़ाई नींद

एक ही इलाके से अचानक तीन बच्चियां गायब हो गई। फिर पता चला कि तीनों का अपहरण किया गया है। अपहरण करने के लिए पहले उन्हें बेहोश किया गया। नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश करने के बाद बच्चियों को उठाकर कुछ लोग ले गए। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की हरकत को देख पुलिस बेचैन हो उठी। अपराधियों की तलाश में नाकेबंदी की गई। आखिरकार तीनों बच्चियों को बरामद कर लिया गया। लेकिन बरामदगी के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया हुआ बेहद चौंकाने वाला है। बच्चों का अपहरण कबाड़ी वालों ने किया था। वही कबाड़ी वाले जो हर मोहल्ले में पुराने सामान की खरीद-बिक्री करते हैं। यह मामला कैमूर जिले से सामने आया है।

Watch Video

Bhabhua Bihar : सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की पहचान

भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि भभुआ लिच्छवी भवन के पीछे गली से तीन बच्चियों को गायब करने का मामला सामने आया था। सूचना के बाद पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में एक कबाड़ी वाला बच्चों को उठाकर ले जाता दिखा। एसडीपीओ ने बताया कि भभुआ का ही रहने वाला यह शख्स कबाड़ी का काम करता है। लेकिन असल में यह बच्चियों के अपहरण की वारदात को अंजाम दे रहा था।

Watch Video

Bihar Police : सभी बच्चियों की उम्र दस वर्ष करीब

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उस ठेला मालिक की तलाश कर ली जिसके जरिए कबाड़ी का धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने ठेला मलिक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही, बच्चों को भी बरामद कर लिया गया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया है कि नशीला पदार्थ सुंघाकर बच्चों को बेहोश किया गया था। सभी बच्चियों की उम्र 10 वर्ष के आसपास है। पुलिस ने इस मामले में भभुआ वार्ड नंबर 23 निवासी छोटन चौहान और वार्ड नंबर 21 निवासी रामबली चौहान को गिरफ्तार किया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on