Bihar News में Punjab National Bank से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर है। बैंक कर्मियों ने एक ऐसे घोटाले को अंजाम दिया है जिससे बैंक के अंदर ही हड़कंप मच गया है।
PNB के इस घोटाले को जानकर आप भी होंगे हैरान
फर्ज कीजिए कि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। पीएनबी की एक इंश्योरेंस कंपनी भी है। बैंककर्मी ने आपसे कहा कि आप पीएनबी का इंश्योरेंस खरीद लें। आपने खरीद लिया। इसके लिए बकायदा आपने इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर चेक दिए। चेक के मार्फत पैसा इंश्योरेंस कंपनी के खाते में गया। इसकी जानकारी आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए भी आई। आप पुख्ता हो गए कि आपका पैसा पीएनबी की इंश्योरेंस कंपनी के खाते में ही जमा हुई है। लेकिन जब आप इंश्योरेंस की राशि लेने पहुंचे तो पता चला कि आपके खाते में एक भी रुपया जमा नहीं हुआ है। स्वाभाविक है आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। कुछ ऐसा ही हुआ है पीएनबी के ग्राहकों के साथ। इस खबर में समझिए कि शातिरों ने इस बड़े खेल को अंजाम कैसे दिया।
5 लाख खाते से निकला, लेकिन इंश्योरेंस में जमा नहीं हुआ
नवादा की रजौली ब्रांच के पूर्व शाखा प्रबंधक समेत पांच बैंककर्मी को गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पीएनबी जोनल हेड की निगरानी में इस केस की जांच हो रही है। सूत्रों के अनुसार, मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी का पंजाब नेशनल बैंक से टैगिंग है। इसी बात का फायदा उठाकर पीएनबी की इस ब्रांच में मेट लाइफ के नाम से ही एक अकाउंट खोल लिया गया। ग्राहकों से मेट लाइफ इंश्योरेंस में पैसा जमा करने के नाम पर चेक लेकर इसी फर्जी अकाउंट के मार्फत पैसे को डेबिट कर लिया जाता था। रजौली निवासी अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि मार्च के महीने में उनसे मेटलाइफ में पैसा जमा करने के नाम पर 5 लाख का सेल्फ चेक लिया गया था। उनके खाते से पैसा की निकासी भी हो गई। लेकिन आज तक मेट लाइफ इंश्योरेंस में पैसा नहीं जमा हो पाया।
5 बैंककर्मी निलंबित, पटना से पहुंची टीम कर रही है जांच
बैंक से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस बड़े खेल में मेट लाइफ इंशोयरेन्स कंपनी के कर्मी विजय कृष्ण का अहम रोल है। उसने रजौली पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित पूर्व ब्रांच मैनेजर के साथ साठगांठ कर इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर फर्जी खाता खोला। फिर अन्य बैंककर्मी के सहयोग से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को मेट लाइफ में इंशोयरेन्स में इन्वेस्ट करने के नाम पर बड़े घोटाले को अंजाम दिया। इस घोटाले में अब तक पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थापित 5 कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। दो दिनों से पटना से आई जांच टीम मेट लाइफ इंशोयरेन्स से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। इससे जुड़े कस्टमर से भी जानकारी जुटाई जा रही है। बैंक में हुए इस घोटाले के खुलासे से मेट लाइफ इंशोयरेन्स कराने वाले उपभोक्ता में हड़कंप मचा है।