Accident Today Bihar News : बिहार में बुधवार को शाम ढलने के पहले एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई।
Bihar News : मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत
बिहार के सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिला के मुख्यालय मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई। दुघर्टना बथना के पेट्रोल पंप के पास हुई। इस कार में स्टेट बैंक (SBI) के कर्मी और उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चौंकाने वाली बात यह रही कि कार में रही सात-आठ महीने की बच्ची को कुछ नहीं हुआ।
Patna जाते समय मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के बीच हुआ हादसा
मोतिहारी एसबीआई में कार्यरत प्रसून सौरभ अपनी मां वीणा देवी, बड़ी बहन अनामिका और भांजी मैरी के साथ मोतिहारी के बेलबनवा से मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना के लिए निकले थे। इनकी कार बथना नहर के पास पेट्रोल पंप के नजदीक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 70 साल की वीणा देवी की मौके पर मौत हो गई। कार चला रहे प्रसून सौरभ और उनकी दीदी अनामिका उर्फ नीरू गंभीर रूप से घायल हो गईं। नीरू की गोद में रही बच्ची मैरी को हादसे में चोट नहीं आई।
Accident News : भाई-बहन की हालत गंभीर, मां की लाश मोतिहारी पहुंची
पेड़ में कार की तेज टक्कर देखकर और इसकी आवाज सुनकर लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे तो वीणा देवी की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल की हालत देखकर तत्काल घटना की सूचना मेहसी थाना को दी। मेहसी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुछ ही देर में मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है। दोनों को पुलिस की देखरेख में मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया हैं। इनकी मां वीणा देवी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी भेज दिया।