Bihar News : चार दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीण सड़क पर उतर आए। इस दौरान हुई रोड़ेबाजी में थानेदार समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं।
Bihar Crime News : सासाराम में हत्या के बाद हंगामा, रोड़ेबाजी
रोहतास के सासाराम में दोस्तों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। चिकन पार्टी के बहाने दोस्त को बुलाकर पीट-पीटकर उसे मार डाला गया। शव को घर के समीप ही दलदल में फेंक दिया गया। नगर थाना पुलिस ने सागर मोहल्ले में हुई इस घटना के बाद चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी रोशन कुमार के निर्देश पर सागर मोहल्ला निवासी शाहनवाज गद्दी की हत्या के मामले में तफ्तीश चल रही है। इसी बीच सागर मोहल्ला में जमकर पत्थरबाजी हुई है। इस पत्थरबाजी में डालमियानगर थाना के थानेदार सुशांत कुमार मंडल समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं।
Sasaram News : चार दोस्तों ने ही कर दी दोस्त की हत्या
सागर मोहल्ला निवासी इब्राहिम गद्दी के पुत्र शहवाज गद्दी की हत्या के बाद बवाल मच गया है। सागर मोहल्ला में जमकर हुई है।पत्थरबाजी में डालमिया नगर थाना के SHO सुशांत कुमार मंडल समेत कई लोग चोटिल हुए हैं। डालमिया नगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल को आंख के पास चोट आई है। उनका इलाज सदर अस्पताल सासाराम में कराया जा रहा है। सदर अस्पताल सासाराम के डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी सुशांत कुमार मंडल का इलाज किया गया है।
Rohtas News : थानेदार समेत कई लोग जख्मी
सासाराम नगर थाना क्षेत्र सागर मोहल्ला निवासी इब्राहिम गद्दी के 19 वर्षीय पुत्र शाहनवाज गद्दी की दोस्तों मारपीट कर पत्थर से हत्या कर दी थी। इस मामले पुलिस ने चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इसी बीच हत्या से आक्रोशित लोगों ने सागर टीओपी के समीप बवाल कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।इसी बीच चली पत्थरबाजी में घटनास्थल पर मौजूद डालमिया नगर थाना प्रभारी सुशांत कुमार मंडल को पत्थर से आंख पर चोट लगी है। घटना के बाद सागर मोहल्ला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। घटना में शामिल अन्य दोषियों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी जारी है।