Bihar News : वैशाली से पटना के बीच महात्मा गांधी सेतु पर भीषण हादसा हुआ है। दो ट्रकों की तेज टक्कर हुई है। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है।
Road Accident Bihar : गांधी सेतु पर भीषण हादसा, पटना में जाम
राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह से सड़कें जाम हैं। खासतौर से बाईपास की ओर जाने वाली सड़कों पर भीषण जाम लगा है। इसके पीछे की वजह है महात्मा गांधी सेतु पर हुआ एक भीषण सड़क हादसा। महात्मा गांधी सेतु पर एक ट्रक ने अपने आगे चल रहे दूसरे ट्रक को पीछे से तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नवादा जिले के राजीव यादव के रूप में हुई है। हादसे के कारण महात्मा गांधी सेतु समेत पटना से बाईपास जोड़ने वाली तमाम सड़कें सुबह से ही जाम हैं।
Accident News : महात्मा गांधी सेतु पर ट्रकों में टक्कर
वैशाली में महात्मा गांधी सेतु की पश्चिमी लेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पाया नंबर चार के पास एक गिट्टी से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से शव को बाहर निकाला।
Patna News : नवादा के रहने वाले ट्रक चालक की हुई मौत
इस घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का जाम लग गया। हादसे के कारण पटना में भी जाम से आवागमन बाधित है। मृतक ट्रक चालक राजीव यादव (29) (पिता विष्णुदेव यादव) है। वह नवादा जिले के वारशलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मृतक चालक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के भाई बिपिन यादव ने कहा कि मेरा भाई पेशे से चालक है। वह फतुहा से गिट्टी लोड कर जा रहा था। तभी तीन ट्रकों की टक्कर में बिपिन की मौत हो गई है।