Bihar News : बारात से लौट रही कार का भीषण टक्कर, तीन की मौत, शीशा तोड़ बाहर उड़ गए लोग

रिपब्लिकन न्यूज, जमुई

by Jyoti
0 comments

Bihar News : भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई और 4 लोगों ने दम तोड़ दिया।

Accident News : बारात से लौट रही कार का हादसा, 3 की मौत

बारात दुल्हन को लेकर लौट रही थी। हर कोई जश्न के बाद थक चुका था। बारातियों से भरी कार तेज रफ्तार कार करीब सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। तभी ड्राइवर को नींद आ गई। उसने पलक झपकी और पलक झपकते हुए तीन जिंदगी खत्म हो गई। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। यह हादसा जमुई में हुआ है।

Jamui News : 100 से ज्यादा थी स्पीड, शीशा तोड़ बाहर उड़े लोग

जमुई में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। सभी लोग एक बारात से घर लौट रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार करीब सौ किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जाती है। हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे के बाद कार का शीशा तोड़ते हुए कार सवार सभी लोग बाहर निकल आए। हादसा जमुई जिले लछुआर थाना इलाके के महना पुलिया के पास हुआ है। कार सवार सभी लोग जमुई शहर से अलीगंज प्रखंड के बेटवा गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जमुई लौटने के दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और कार पेड़ से टकरा गई।

Road Accident Bihar : हादसे में 3 ने मौके पर दम तोड़ा, एक गंभीर

इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, बाबू गुप्ता, रिशु सिन्हा, और विक्रम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चौथा युवक रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफरल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on