Bihar News : टक्कर के बाद हवा में उड़ा युवक, बेगूसराय में संवेदनहीनता की हद, युवक के साथ मानवता की भी मौत

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News : सड़क हादसे के बाद संवेदनहीन समाज बेनकाब हो गया। ट्रैक्टर से टक्कर के बाद युवक ने ही नहीं, बल्कि संवेदना ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद गिरा युवक और बगल से निकलती हुई गाड़ियां (इनसेट में हादसे की तस्वीर)

Accident News Bihar : ट्रैक्टर से टक्कर के बाद युवक की मौत, दिखी संवेदनहीनता

सड़क हादसे के बाद संवेदना की तड़प-तड़प कर मौत होते हुए देख आपकी रूह भी कांप उठेगी। लेकिन उन संवेदनहीन लोगों पर विचलित करने वाले हादसे का भी कोई असर नहीं हुआ, जिनकी निगाहों ने घायल युवक से मुंह मोड़ लिया। बेगूसराय में NH पर हादसे की यह तस्वीर विचलित करने वाली है। सिर्फ इसलिए नहीं कि एक बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद दम तोड़ देता है। बल्कि इसलिए क्योंकि हादसे के बाद यहां मानवता की भी मौत देखने को मिलती है। बाइक सवार को सड़क पर गिरा देख कर भी संवेदनहीन लोगों ने रुकने की जहमत नहीं उठाई। सिंघौल थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला स्थित अमरौर के समीप हुए इस हादसे में बछवाड़ा के चमथा निवासी अभिशेष कुमार उर्फ केशव की मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

Begusarai News : साइड लेने के चक्कर में ट्रैक्टर से टक्कर, मौत

बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र में अंग्रेजी ढ़ाला अमरौर के समीप हुए हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा निवासी उमेश प्रसाद सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ केशव के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि आगे एक ट्रैक्टर जा रहा था। तभी बाइक सवार युवक साइड से निकलने के चक्कर में ट्रैक्टर से ठोकर खाकर एनएच पर गिर गया।

Bihar Accident News : संवेदनहीन समाज बेनकाब, हादसे के बाद रुके तक नहीं लोग

हादसे के बाद वहां से लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने रुकने की तकलीफ नहीं उठाई। काफी थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने युवक को उठाने की कोशिश की। तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। रिटायर्ड जवान उमेश प्रसाद सिंह बेगूसराय के निराला नगर में रहते हैं। उनका पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ केशव अपने घर चमथा से बेगूसराय जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on