Kishor Kunal : कार्डियक अरेस्ट से आचार्य किशोर कुणाल का निधन; ठंड के मौसम में बुजुर्गों के लिए खतरनाक हुई यह बीमारी

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Kishor Kunal : धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और गुजरात कैडर के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह इस समय महावीर मंदिर न्यास के सचिव और धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य के रूप में सक्रिय थे।

Bihar News : महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे आचार्य कुणाल

भारतीय पुलिस सेवा से रिटायरमेंट लेकर धर्म-आध्यात्म के क्षेत्र में भी बड़ा नाम बनने वाले आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। वह धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष थे और वर्तमान में बतौर सदस्य सक्रिय थे। वह महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे। इस न्यास के तहत पटना के विश्वविख्यात महावीर मंदिर की आय से महावीर कैंसर, महावीर वात्सल्य, महावीर आरोग्य संस्थान समेत कई अस्पतालों का संचालन हो रहा है।

Kishore Kunal Story : मुजफ्फरपुर में जन्म, गुजरात कैडर के आईपीएस बने, फिर आए बिहार

किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को हुआ था। किशोर कुणाल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गांव से की थी। पटना विश्वविद्यालय से इतिहास और संस्कृत में उन्होंने ग्रेजुएशन किया। बाद में किशोर कुणाल गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर उनकी तैनाती पटना में भी हुई थी। किशोर कुणाल ने गृह मंत्रालय में भी अपनी सेवा दी। 1972 में कुणाल गुजरात कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बन गए । उनकी पहली पोस्टिंग आनंद में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई। 1978 तक वे अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त बन गए। 1983 में बिहार आने पर किशोर कुणाल को पटना का एसएसपी नियुक्त किया गया था। 2001 में किशोर कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया। सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

Heart Attack : ठंड में बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा

आज के वक्त में ठंड के इस मौसम
में अटैक होना काफी ज्यादा कॉमन हो गया है। ठंड में हार्ट अटैक होने की मुख्य वजह है फिजिकल एक्टिविटी कम होना। फिजिकल एक्टिविटीज कम करने से हमारी बॉडी में बेड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। दूसरी वजह हमारे बॉडी में ठंड की वजह से केटीकुलामिन्स बढ़ जाते हैं। जिस वजह से हमारा बीपी शूट करता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। हार्ट अटैक की तीसरी वजह है फैटी खाना खाना।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on