Bihar News में अभी एक बड़ी ब्रेकिंग। नीतीश सरकार ने 3 मंत्रियों का विभाग बदल दिया है।
जब लालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे तब सभी को लग रहा था कि मुद्दा सीट शेयरिंग का है। मीडिया में सुर्खियों का दौर शुरू हो गया। लेकिन इस मीटिंग का सच अब सामने आ गया है। तब मंत्रियों के रवैए से नाराज नीतीश कुमार को मनाने पहुंचे थे लालू यादव। अब नीतीश कुमार ने बड़ा एक्शन ले लिया है। 3 मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं। इनमें सबसे अहम नाम प्रोफेसर चंद्रशेखर का है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी की अधिसूचना
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की सलाह से मंत्री आलोक कुमार मेहता, चंद्रशेखर और ललित कुमार यादव को पूर्व से आवंटित विभागों को संशोधित करते हुए आलोक कुमार मेहता को शिक्षा विभाग, चंद्रशेखर को गन्ना उद्योग विभाग और ललित कुमार यादव को राजस्व एव भूमि सुधार विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कार्य अगले आदेश तक आवंटित किया जाता है।
केके पाठक ने रखी शर्त, निपट गए मंत्री जी
सूत्रों का दावा है कि मंत्रियों के विभाग आवंटन में बदलाव की सबसे बड़ी वजह आईएएस केके पाठक हैं। छुट्टी से लौटने के बाद केके पाठक और मुख्यमंत्री के बीच लंबी बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान केके पाठक ने साफ तौर पर शर्त रखते हुए कहा कि वे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी तभी लेंगे तब मंत्री को बदला जाएगा। इस शर्त पर मुख्यमंत्री की हामी मिलने के बाद केके पाठक ने वापस ज्वाइन किया। अगले ही दिन मंत्री जी की कुर्सी चली गई।