Bihar News : बिहार में धर्म परिवर्तन का खुला खेल, सिर्फ महिलाओं की एंट्री, योगी ने खदेड़ा तो यहां खड़ा किया नेटवर्क

रिपब्लिकन न्यूज, बेतिया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा पढ़िए। बिहार में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा धर्म परिवर्तन का बड़ा गेम।

बिहार में धर्म परिवर्तन का खुला खेल (फोटो : RepublicanNews.in)

Yogi Adityanath की सरकार को जिसकी तलाश वह Bihar में करवा रहा धर्म परिवर्तन

उसे योगी सरकार की यूपी पुलिस तीन साल से तलाश रही है। उसने उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन का बड़ा रैकेट खड़ा कर लिया था। जब इसकी खबर यूपी सरकार को लगी तो एक्शन शुरू हो गया। वह यूपी छोड़कर फरार हो गया। अब बिहार में वह धर्म परिवर्तन का बड़ा नेटवर्क चला रहा है। बिहार के बेतिया में प्रार्थना सभा का आयोजन कर धर्म परिवर्तन का खेल करने का मामला सामने है। बगहा पुलिस जिले के मधुबनी प्रखंड में आयोजित प्रार्थना सभा मे धर्म परिवर्तन का खेल होता है। धर्म परिवर्तन के खेल से लोगों में आक्रोश है। डीएम और स्थानीय थाने में आवेदन देकर इस कार्यक्रम को रोकने की अपील की गई है। मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की गई है।

12 बाउंसर का सुरक्षा घेरा, 3 दिन होता है आयोजन

इस प्रार्थना सभा का आयोजन गुरुवार, शनिवार तथा रविवार को किया जाता है। आरोप है कि इस प्रार्थना सभा में भारी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और इसे धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही, इस आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था की कमी के कारण संभावित हादसों की आशंका भी जताई जा रही है। धर्म परिवर्तन का आरोप राजकुमार पास्टर पर है। उसकी सुरक्षा में नेपाल से मंगाकर 12 बाउंसर की तैनाती की गई है।

Watch Video

यूपी पुलिस को है तलाश, महिलाओं के साथ रहता है राजकुमार

धर्म परिवर्तन करा रहे पास्टर राजकुमार की तलाश यूपी पुलिस को पिछले तीन सालों से है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 3 साल पूर्व राजकुमार प्रार्थना सभा का आयोजन करता था। जैसे ही इसके भनक यूपी सरकार को लगी, कुशीनगर जिला के बिशनपुरा थाना में इसके खिलाफ FIR हुआ और पुलिस तलाश में जुट गई। हालांकि पास्टर भागने मे सफल रहा। अब वह बिहार में धर्म परिवर्तन का सिंडीकेट चला रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 40 से 50 महिला प्रार्थना सभा मंच के ठीक पीछे एक बड़ा आलीशान मकान मे रहती हैं। इस मकान में 4 से 5 रूम हैं ज़ो पास्टर राजकुमार के लिए खुलता है। यहां 40 से 50 सेवादार महिलाओं की तैनाती हुई है। इस घर में सिर्फ महिलाओं की ही एंट्री है। यहां पुरुष वर्ग के लोग नहीं पहुंचते हैं। पुरुष में सिर्फ राजकुमार पास्टर के साथ उसके कुछ खास लोगों की एंट्री है।

Watch Video

हमने पत्र के जरिए मांगा है जवाब

मधुबनी अंचल के सीओ नंदलाल राम का कहना है कि पास्टर राजकुमार को एक पत्र लिखकर जवाब मांगा गया है कि वह किस आधार पर इस प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे हैं, और कितने लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। लेकिन रात में चलने वाली प्रार्थना सभा के बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on