Bihar News में खबर Lok Sabha Election Phase 4 से जुड़ी हुई। Bihar के Munger में एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है।
Lok Sabha Election Phase 4 : पीठासीन पदाधिकारी की मौत
चौथे चरण में मुंगेर में मतदान जारी है। इस बीच मतदान कराने आए एक पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गई है। पीठासीन पदाधिकारी सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं। मौत को लेकर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप जिलक्षिकारी पर लगाए गए हैं। आरोप है कि उनकी तबियत काफी खराब थी। इसकी जानकारी पहले ही डीएम को दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें चुनाव में ड्यूटी पर लगा दिया गया। जहां तबियत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई है।
पत्नी ने डीएम पर लगाए गंभीर आरोप
मुंगेर लोकसभा के मुंगेर सदर प्रखंड के बूथ No 210 मध्य विद्यालय शंकरपुर में मतदान कराने आए पीठासीन पदाधिकारी ओमकार कुमार चौधरी की मौत हो गई है। अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। मृतक टेटिया बम्वर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खडुई मे हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे। इनकी पत्नी रानी देवी भुना पंचायत में सरपंच हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। डॉक्टर के द्वारा उन्हें बेड रेस्ट दिया गया था। इसके बावजूद भी उन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया गया। तबियत खराब होने का आवेदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को दिया गया था। फिर भी आवेदन पर कार्रवाई नहीं करते हुए उन्हें ड्यूटी पर भेज दिया गया। जहां ड्यूटी के दौरान ही उनकी मतदान केंद्र पर मौत हो गई।