Bihar News में STF की कार्रवाई से जुड़ी खबर। सारण में हथियार की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।
Bihar Police : हथियार फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी
स्पेशल टास्क फोर्स की छापेमारी में अवैध हथियार की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। एसटीएफ की विशेष टीम और सारण जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिनी गन फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान हथियार फैक्ट्री के संचालक और कारीगर को गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस टीम ने पिस्टल के साथ ही हथियार बनाने के कई उपकरण जप्त किए हैं। यह कार्रवाई सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में की गई है।
Saran Police : एसटीएफ व सारण पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सारण के दरियापुर थाना इलाके में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही है। यहां से हथियार तस्करों को हथियार की सप्लाई की जा रही थी। सूचना के कंफर्म होते ही एसटीएफ ने सारण जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है। दरियापुर थाना क्षेत्र में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने हथियार फैक्ट्री के संचालक और कारीगर सुजीत शर्मा को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम गिरफ्तार सुजीत शर्मा से पूछताछ कर रही है। उसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
Saran News : छापेमारी में क्या क्या हुआ बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्तौल, देसी पिस्टल के 10 बैरल, 9 ट्रिगर, 10 बॉटम पिन, 12 बॉडी प्लेट, 12 पिन इजेक्टर, 8 बैरल पाइप, दो कट्टा का स्प्रिंग समेत हथियार बनाने के उपकरण जप्त किए हैं।