Bihar News में खबर Patna University के Student हर्ष राज हत्याकांड के खुलासे की। Patna Police की एसआईटी ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
चंदन यादव गिरफ्तार, हत्याकांड के पीछे की वजह आई सामने
हर्ष की हत्या के बाद पटना पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी की जांच के दौरान पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम चंदन यादव है। पटना के सिटी एसपी ईस्ट भारत सोनी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया है कि इस वारदात को वर्चस्व की लड़ाई के कारण अंजाम दिया गया है। मामले में गिरफ्तार चंदन यादव ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया है कि चंदन यादव इस हत्याकांड में लाइनर की भूमिका अदा कर रहा था। पुलिस ने यह खुलासा भी किया है कि हर्ष की हत्या की पटकथा डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद के बाद ही लिख दी गई थी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
क्या है डांडिया नाइट का विवाद
सामाजिक रूप से एक्टिव रहते हुए हर्ष कॉलेज की एक्टिविटी में भी काफी आगे रहता था। अक्टूबर में हर्ष ने मिलर स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन करवाया था। इस कार्यक्रम में स्टेज पर चढ़ने को लेकर जैक्सन और पटेल हॉस्टल के आपस में भिड़ गए थे। इस घटना ने पटेल हॉस्टल के एक छात्र का सिर फट गया था। कहा जा रहा है कि इस घटना में कुछ छात्रों ने हर्ष को निशाने पर ले लिया था।