Bihar News : आपके इलाके में मैनहॉल खुला है। टूटा है। आपने एक कॉल किया और ‘मैनहोल एम्बुलेंस’ पहुंच गई। तुरंत टूटे ‘मैनहोल’ को दुरुस्त किया जाएगा।
Patna News : पटना में टूटे मैनहोल को ठीक करने के लिए हर मोहल्ले में जाएगा मैनहोल एम्बुलेंस
राजधानी पटना में अब टूटे मैनहोल का इमरजेंसी इलाज किया जाएगा। अगर आपके इलाके में भी मैनहोल खुले हैं या टूटे हैं तो आपको बस कंट्रोल रूम में एक कॉल करना है। पटना नगर निगम की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल जाते ही मैनहोल का इलाज करने मैनहोल एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगा। एंबुलेंस में मौजूद नगर निगम के कर्मी तुरंत ही टूटे मैनहोल का इलाज करेंगे। शहर में टूटे-फूटे एवं खुले मैनहोल की समस्या को अब स्थाई रूप से दूर करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा एक नई पहल “मैनहॉल एम्बुलेस” शुरू की जा रही है।
Patna Municipal Corporation : एम्बुलेंस में रिपेयर करने वाली टीम और प्री फैब मैनहोल के ढक्कन
मैनहॉल की मरमती के लिए ऐसा प्रयोग करने वाला पटना देशभर में पहला शहर है। यह गाड़ी शहर के सभी 75 वार्डों में टूटे-फूटे एवं खुले मैनहोल की समस्याओं को दूर करेगी। इस एंबुलेंस में मैनहोल रिपेयर करने वाली टीम, प्री फैब मैनहोल के ढक्कन एवं अन्य सामग्री रहेगी जो स्थल पर पहुंच के तत्काल ही समस्या को दूर करेगी। ऐसा पहली बार है कि मैनहोल की समस्या दूर करने के लिए इस प्रकार का प्रयोग किया जा रहा है। मॉनसून के दौरान ही इसकी सुविधा आम जनों को मिलने लगेगी। नगर आयुक्त अनिमेष पराशर के निर्देश पर गाड़ियों को तैयार किया गया है। जल्द ही यह वार्ड में इसका इस्तेमाल किया जायेगा।
चर्चित डॉक्टर की पत्नी की मौत का रहस्य, खुद लटकी या लटकाई गई?
Patna Metro : वेस्ट गाड़ियों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है मैनहोल एम्बुलेंस
पटना नगर निगम द्वारा वेस्ट टू वंडर के तर्ज पर मैनहोल एंबुलेंस निगम की ही पुरानी और बेकार पड़ी हुई गाड़ियों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। कबाड़ पड़ी गाड़ियों को इस्तेमाल कर सभी अंचल के लिए 6 गाड़ियों का निर्माण किया गया है। पहले भी निगम की बेकार गाड़ियों से पिंक टॉयलेट और लू कैफे बनाए गए हैं, जो सफल रूप से संचालित हैं।
Bihar News Today : ऑन डिमांड दी जाएगी सुविधा, आमजन 155304 पर करें मेन हॉल की शिकायत
पटना नगर निगम का यह “मैनहोल एंबुलेंस” ऑन डिमांड काम करेगा। इसे कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे कहीं से भी समस्या आने पर इसे संबंधित स्थल पर भेजा जाएगा। यह क्विक रिस्पांस टीम QRT के तर्ज पर कार्य करेगा। सभी 6 अंचल में अलग गाड़ियां होने से यह तत्काल ही अपने वार्ड में जाकर समस्याओं को दूर करेगा। 48 घंटे के अंदर मैनहोल मरम्मती की समस्या को दूर करने का लक्ष्य दिया गया है। पटना नगर निगम के टॉल फ्री नंबर 155304 पर कॉल कर आमजन मैनहोल की शिकायत दर्ज करेंगे। इसके बाद “मैनहोल एंबुलेंस” उस समस्या को दूर करेगा।